Advertisement
  • होम
  • Crime
  • पत्नी और वकील के संपर्क में था श्रीकांत, ऐसे पकड़ा गया

पत्नी और वकील के संपर्क में था श्रीकांत, ऐसे पकड़ा गया

लखनऊ, नोएडा में महिला से बदसलूकी करने वाले गालीबाज श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के साथ तीन और लोगों को पकड़ा गया है, बता दें, श्रीकांत की तलाश में यूपी पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. आखिरकार मंगलवार सुबह वह मेरठ में नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया, यूपी […]

Advertisement
पत्नी और वकील के संपर्क में था श्रीकांत, ऐसे पकड़ा गया
  • August 9, 2022 2:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ, नोएडा में महिला से बदसलूकी करने वाले गालीबाज श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के साथ तीन और लोगों को पकड़ा गया है, बता दें, श्रीकांत की तलाश में यूपी पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. आखिरकार मंगलवार सुबह वह मेरठ में नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया, यूपी पुलिस की 12 टीमें आरोपी की तलाश में तीन राज्यों में लगातार दबिश दे रही थीं, श्रीकांत के खिलाफ पांच एफआईर दर्ज थी.

पुलिस को यहाँ से मिली लीड

पुलिस रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी श्रीकांत त्यागी लगातार पत्नी अनु त्यागी और अपने वकील के संपर्क में बना हुआ था. दूसरे मोबाइल नंबर से वह दोनों से बातचीत कर रहा था और उनसे सलाह-मश्वरा भी ले रहा था. यहीं से उसकी तलाश में जुटी यूपी को बड़ी लीड मिली और आरोपी को उसकी लोकेशन के आधार पर मेरठ से धर दबोचा गया. इससे पहले आरोपी की लोकेशन उत्तराखंड के हरिद्वार और ऋषिकेश में मिली थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले ही वह मौके पर फरार हो गया था.

बताया गया कि श्रीकांत त्यागी बीती रात ही सहारनपुर से मेरठ पहुंचा था, जहां वह श्रद्धापुरी कॉलोनी में अपने करीबी के घर रुका था. आरोपी अपने करीबी की मदद से कोर्ट में सरेंडर करने वाला था, लेकिन उसके सरेंडर करने से पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

करोड़ों की संपत्ति का मालिक है त्यागी

दबंग श्रीकांत त्यागी नोएडा के भंगेल का रहने वाला है, कुछ साल पहले ही नोएडा अथॉरिटी ने भंगेल में उसकी जमीन का अधिग्रहण किया था. इस दौरान श्रीकांत त्यागी के परिवार को भी करोड़ों रुपये का मुआवजा अथॉरिटी की तरफ से मिला था और इन्हीं पैसों से श्रीकांत त्यागी ने कई बड़ी-बड़ी गाड़ियां खरीदीं.

उत्तराखंड में है बड़ा कारोबार

श्रीकांत त्यागी का उत्तराखंड में बड़ा कारोबार है, यहाँ उसके करीब आधा दर्जन फ्लैट हैं. श्रीकांत त्यागी ने ऋषिकेश और हरिद्वार में जमीन भी खरीदी हुई है. हाल ही में त्यागी को CNG पाइप बिछाने का बड़ा ठेका मिला था, इसके अलावा उत्तराखंड में भी उसके पास और भी ठेके के काम हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस वक्त श्रीकांत त्यागी अपने गांव भंगेल में रहा करता था, उस समय उसके घर के बाहर पुलिस की बेरिकेडिंग लगी होती थी. उसके घर के अंदर जाने वाले को बाकायदा मेटल डिटेक्टर से चेक किया जाता था.

ऐसा है त्यागी का रसूख

श्रीकांत त्यागी के घर के बाहर एस्कॉर्ट करने वाली जीप भी लगाई गई थी, जब भी घर से निकलता था तो उसके पीछे एस्कॉर्ट की गाड़ियां चलती थीं. इसके अलावा बड़ी संख्या में बाउन्सर भी उसके साथ चला करते थे. उसके घर पर स्निफ़र डॉग भी थे, त्यागी ने तीन साल पहले अपना गांव भंगेल छोड़ दिया था. जिसके बाद वह ओमैक्स सोसाइटी में रहता था.

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement