Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BJP-JDU गठबंधन में दरार के बीच BJP नेता शाहनवाज हुसैन ने दिया बड़ा बयान, बिहार में हो गया खेला!

BJP-JDU गठबंधन में दरार के बीच BJP नेता शाहनवाज हुसैन ने दिया बड़ा बयान, बिहार में हो गया खेला!

  पटना। बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच दरार बढ़ती ही जा रही है। सियासी गलियारों में अब नया समीकरण बनता हुआ दिख रहा है. वहीं, राज्या के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से दोपहर 12.30 बजे से 1 बजे के बीच मिलने का समय मांगा है. इसी बीच बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने […]

Advertisement
BJP-JDU
  • August 9, 2022 1:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

पटना। बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच दरार बढ़ती ही जा रही है। सियासी गलियारों में अब नया समीकरण बनता हुआ दिख रहा है. वहीं, राज्या के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से दोपहर 12.30 बजे से 1 बजे के बीच मिलने का समय मांगा है. इसी बीच बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने बड़ा बयान दे दिया।

क्या बोले बीजेपी नेता

बीजेपी नेता शाहनावाज हुसैन ने कहा कि बिहार कानून का राज है. उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल मै उद्योग मंत्री के रूप में आपसे बात कर रहा हूं, मुझे अभी क्या हो रहा है इसकी जानकारी नहीं है. न ही किसी ने फोन किया. 3 बजे दिल्ली से पटना के लिए रवाना होंगे. उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए पर विश्वास जताया है. बीजेपी नेता ने आगे कहा कि मंत्रियों के तारकिशोर प्रसाद के घर पहुंचने की कोई सूचना नही है.

बीजेपी के मंत्री दे सकते है इस्तीफा

सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी कोटे के मंत्री अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप सकते है। वहीं, दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के घर पर बिहार के बीजेपी कोटे के मंत्रियों की बैठक चल रही है. दूसरी तरफ, राबड़ी आवास पर सुबह से विधायकों के पहुंचने से हलचल तेज हो गई है. तो वहीं कांग्रेस ने खुलकर अपना समर्थन देने का एलान कर दिया है.

कांग्रेस बोली- हम समर्थन को तैयार

बता दें कि कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा ने कहा कि, अभी कांग्रेस और वाम दल के सभी विधायक राबड़ी आवास जा रहे हैं. वहीं पर महागठबंधन की बैठक होगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार NDA से अलग होंगे तो हम लोग उनका पूर्ण रूप से समर्थन करेंगे.

राजस्थान: खाटू श्याम मेले में भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Advertisement