Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गालीबाज श्रीकांत त्यागी को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, मेरठ से पकड़ा गया

गालीबाज श्रीकांत त्यागी को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, मेरठ से पकड़ा गया

  नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ अभद्रता का आरोपी नेता श्रीकांत त्यागी गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि नोएडा पुलिस ने मेरठ से नेता पकड़ लिया है। त्यागी को गिरफ्तार करने के लिए एसटीएफ (STF) की कई टीमें लगाई गईं थी. मोबाईल फोन से किया […]

Advertisement
श्रीकांत त्यागी
  • August 9, 2022 11:37 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ अभद्रता का आरोपी नेता श्रीकांत त्यागी गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि नोएडा पुलिस ने मेरठ से नेता पकड़ लिया है। त्यागी को गिरफ्तार करने के लिए एसटीएफ (STF) की कई टीमें लगाई गईं थी.

मोबाईल फोन से किया ट्रेक

बता दें कि श्रीकांत को नोएडा पुलिस ने मोबाईल की लोकेशन से ट्रैक कर पकड़ा गया है। असल में नेता श्रीकांत लगातार अपनी पत्नी और वकील के साथ में संपर्क में था। इसी कारण से उसकी लोकेशन का पता लगाया गया। जिसके बाद उसे मेऱठ से गिरफ्तार किया गया।

श्रीकांत की पत्नी से हुई पूछताछ

बता दें कि नेता श्रीकांत को ऐसे वक्त पर गिरफ्तार किया गया है, जब उसकी पत्नी को मंगलवार को दोबारा नोएडा फेज- 2 के थाने पर पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इससे पहले पत्नी से रविवार को भी पूछताछ हुई थी. वहीं सोमवार को उसके अवैध निर्माण पर भी एक्शन हुआ है.

सीएम योगी ने दिखाई थी सख्ती

वहीं, सोमवार देर शाम सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी को लेकर सख्ती दिखाई थी. उन्होंने श्रीकांत त्यागी मामले में गृह विभाग से रिपोर्ट मांगी थी. बता दें कि श्रीकांत त्यागी बीजेपी का नेता रहा है. इसकी कई तस्वीरें बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ हैं. हालांकि, इस कांड के बाद बीजेपी इसे अपना नेता मानने से मना कर रही है.

12 एसटीएफ की टीम लगी थी 

श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तार में 12 एसटीएफ टीमों समेत अन्य पुलिस की टीमें लगाई गई थीं. उसकी तलाशी के लिए यूपी से उत्तराखंड तक छापेमारी भी चल रही थी. इस मामले में यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार का भी बयान सामने आया था. उन्होंने इंटेलिजेंस विभाग की टीमों से भी सहयोग मिलने की बात कही थी.

राजस्थान: खाटू श्याम मेले में भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Advertisement