Advertisement

Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर राखी बाँधने आई बहन को न भेजें खाली हाथ, जानें क्यों

नई दिल्ली: रक्षा बंधन पर्व में अब कुछ समय ही बचा है. ऐसे में भाई और बहन अपने-अपने तरीके से तैयारी करने में लगे हैं. जहां बहनें अपने भाई के लिए उनकी पसंद की मिठाई और राखी के बारे में सोच रही हैं तो वहीं भाई भी सोच रहे हैं कि इस बार अपनी बहन […]

Advertisement
Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर राखी बाँधने आई बहन को न भेजें  खाली हाथ, जानें क्यों
  • August 8, 2022 9:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: रक्षा बंधन पर्व में अब कुछ समय ही बचा है. ऐसे में भाई और बहन अपने-अपने तरीके से तैयारी करने में लगे हैं. जहां बहनें अपने भाई के लिए उनकी पसंद की मिठाई और राखी के बारे में सोच रही हैं तो वहीं भाई भी सोच रहे हैं कि इस बार अपनी बहन को कौन सा यादगार गिफ्ट दें. एक बात सबसे ध्यान देने वाली ये है कि रक्षाबंधन पर टीका करने आई बहन को वापसी में खाली हाथ न जाने दें. यदि आपने भी ऐसी गलती की तो यह आपके लिए बहुत भारी पड़ने वाला है, आइए जानते हैं कि अपनी बहन को खाली हाथ भेजने पर आपके ऊपर क्या प्रभाव पड़ सकते हैं.

बहन है बुध ग्रह का प्रतीक, उसे नाराज न करें

दरअसल बहन बुध ग्रह का प्रतीक हैं, बुध ग्रह को रुष्ट करने का सीधा असर व्यक्ति के दिमाग पर पड़ता है. यदि आपने घर आई बहन को यथोचित सम्मान नहीं दिया और वह मन ही मन नाराज हो गईं तो उसका सीधा असर आपके दिमाग पर पड़ेगा, आपका दिमाग ठीक से काम करना ही बंद कर देगा और जिसके बाद गड़बड़ियां होती रहेंगी. ऐसे में आपकी मानसिक शांति, सुख समृद्धि का आना इससे प्रभावित होगा.

 

इन बातों का रखना होगा विशेष ध्यान

आप अपने भाई के लिए राखी खरीदते समय ध्यान रखें कि उसमें काले रंग का प्रयोग कतई न हो. इसके साथ ही बहनों से टीका व राखी बंधाते समय भाइयों को खाली हाथ नहीं रहना चाहिए. अपनी बहन के लिए उपहार एवं धन हाथ में अवश्य रखना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.)

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

 

Advertisement