Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कॉफी विद करण: शो में कॉफी पीने इसीलिए नहीं आई तापसी, किया खुलासा

कॉफी विद करण: शो में कॉफी पीने इसीलिए नहीं आई तापसी, किया खुलासा

मुंबई: करण जौहर के शो कॉफी विद करण का ऑडियंस को हर साल बेसब्री से इंतजार रहता है। इस शो में हर साल कई सितारे अपनी निजी जिंदगी को लेकर ऐसे-ऐसे खुलासे करते हैं, जिसे देखने के बाद ऑडियंस भी दंग रह जाती है। करण जौहर के शो में कई सितारे फिल्मों के प्रमोशन के […]

Advertisement
cold war between tapse and karan johar
  • August 8, 2022 5:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: करण जौहर के शो कॉफी विद करण का ऑडियंस को हर साल बेसब्री से इंतजार रहता है। इस शो में हर साल कई सितारे अपनी निजी जिंदगी को लेकर ऐसे-ऐसे खुलासे करते हैं, जिसे देखने के बाद ऑडियंस भी दंग रह जाती है। करण जौहर के शो में कई सितारे फिल्मों के प्रमोशन के लिए आते रहते हैं। जिसमें करीना कपूर, आमिर खान, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और विजय देवरकोंड़ा सहित कई सितारों के नाम शामिल हैं। लेकिन हाल ही में जब तापसी से पूछा गया कि वह करण जौहर के शो में अपनी फिल्म का प्रमोशन क्यों नहीं कर रही हैं, तो तापसी ने बातों ही बातों में करण जौहर को कुछ ऐसा कहा, जिसके बाद तो उनका ये वीडियो वायरल हो गया है।

तापसी पन्नू इसीलिए नहीं रही शो का हिस्सा

तापसी पन्नू की रहस्यमयी ड्रामा फिल्म ‘दोबारा’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अपनी आगामी फिल्म ‘दोबारा’ का तापसी जमकर प्रमोशन कर रही है। दरअसल तापसी पन्नू जहां अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रही थीं ठीक वहीं करण जौहर भी अपने चैट शो को प्रमोट कर रहे थे। ऐसे में जब इवेंट प्रमोशन के दौरान तापसी पन्नू से ये सवाल किया गया कि आखिरकार करण जौहर ने उन्हें अपने चैट शो में क्यों नहीं बुलाया। जिसका जवाब देते हुए इशारों-इशारों में तापसी ने करण पर निशाना साधा। तापसी पन्नू ने कहा, ‘मेरी लव लाइफ और प्राइवेट जिंदगी इतनी आकर्षक और मजेदार नहीं है कि उन्हें शो में बुलाया जाए’।

ये सितारे भी मार चुके हैं करण जौहर को ताना

वैसे तापसी पन्नू अकेली ऐसी अभिनेत्री नहीं है जिन्होंने करण जौहर के शो पर इशारों-इशारों में ताना मारा है। इससे पहले जब करण जौहर का शो ऑन एयर होने जा रहा था तो कंगना रनौत ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया था और बताया था कि उनकी वजह से ही करण जौहर के शो को इतना फेम मिला है। इसके अलावा जब ‘लाल सिंह चड्ढा’ के प्रमोशन के लिए आमिर खान और करीना कपूर खान शो में पहुंचे थे, तो आमिर ने भी बातों ही बातों में ये कह दिया था कि जब तुम दूसरों की निजी जिंदगी पर बात करते हो, तब तुम्हारी मां ये शो नहीं देखती हैं। इसके अलावा आमिर खान ने ये भी कहा कि इस शो में आने के बाद कोई न कोई गेस्ट रोता जरूर है।

 

राजस्थान: खाटू श्याम मेले में भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Advertisement