Advertisement
  • होम
  • खेल
  • CWG 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के ऐतिहासिक सिल्वर मेडल जीतने पर पीएम मोदी ने दी बधाई, कही ये बड़ी बात

CWG 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के ऐतिहासिक सिल्वर मेडल जीतने पर पीएम मोदी ने दी बधाई, कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली। 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट का आयोजन किया गया है। इतने बड़े ऐतिहासिक टूर्नामेंट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम इतिहास रचते हुए सिल्वर मेडल जीत लिया है। हालांकि भारतीय टीम को रोमांचक फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथो 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस टूर्नामेंट में […]

Advertisement
india women cricket team
  • August 8, 2022 10:30 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट का आयोजन किया गया है। इतने बड़े ऐतिहासिक टूर्नामेंट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम इतिहास रचते हुए सिल्वर मेडल जीत लिया है। हालांकि भारतीय टीम को रोमांचक फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथो 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस टूर्नामेंट में भारत के खाते में सिल्वर मेडल आया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के ऐतिहासिक सिल्वर मेडल जीतने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है।

मोदी ने कही ये बात

देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, “भारत और क्रिकेट अविभाज्य हैं। हमारी महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स के माध्यम से बेहतरीन क्रिकेट खेली और सिल्वर मेडल जीत कर घर ले आई। कॉमनेल्थ में क्रिकेट का अब तक का पहला पदक होने के नाते, यह हमेशा खास रहेगा। टीम के सभी सदस्यों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।”

गोल्ड मेडल से चूकीं टीम इंडिया

22वें राष्ट्रमंडल खेल के रोमांचक फाइनल में आस्ट्रेलिया ने भारत को 9 रनों से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट मैदान में खेला जा रहा कॉमनवेल्थ टी-20 फाइनल मुकाबला मैच के आखिरी ओवर तक गया। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 161 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 152 रन ही बना सकी और 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि भारतीय महिला टीम अंतिम ओवर तक लड़ी लेकिन उनको दूसरे पोजिशन पर रहते हुए सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा।

टीम इंडिया का प्लेइंग-11

शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, रेणुका सिंह

Advertisement