Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • KBC का आगाज, कहां से आता है विजेताओं को देने वाला पैसा?

KBC का आगाज, कहां से आता है विजेताओं को देने वाला पैसा?

नई दिल्ली : भारतीय टेलीविज़न का सबसे लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के नए सीजन का आज से आगाज होने वाला है. पिछले साल से तुलना करें तो इस साल KBC के स्पॉन्सरशिप और एडवरटाइजिंग रेट में 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यह जानकारी सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने दी है. हो […]

Advertisement
KBC का आगाज, कहां से आता है विजेताओं को देने वाला पैसा?
  • August 7, 2022 8:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भारतीय टेलीविज़न का सबसे लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के नए सीजन का आज से आगाज होने वाला है. पिछले साल से तुलना करें तो इस साल KBC के स्पॉन्सरशिप और एडवरटाइजिंग रेट में 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यह जानकारी सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने दी है.

हो गया KBC का आगाज

KBC का को-प्रजेटिंग स्पॉन्सर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड है. इसके अलावा इस साल KBC में एशियन पेंट्स रोयाल ग्लिट्ज़, अल्ट्राटेक सीमेंट, वीआई और गोवर्धन घी जैसे ब्रांड बतौर प्रायोजक नजर आने वाले हैं. सालों से ये शो दिग्गज अभिनेता और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं. हर एपिसोड की तरह ही इस बार भी वही बतौर होस्ट नजर आएंगे.

KBC का एडवरटाइजिंग रेवेन्यू

इस बार शो का रेवेन्यू तगड़ा रहने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार बढ़ी हुई एडवरटाइजिंग स्पॉट रेट के साथ अपोलो 24×7, कोटक महिंद्रा बैंक, एलआईसी, आरसी प्लास्टो टैंक और क्विक हील जैसे सहयोगी प्रायोजक शो को प्रोमोट करते नज़र आने वाले हैं. इसके साथ मीडिया रिपोर्टेस की मानें तो इस सीजन KBC का एड रेवेन्यू भी करीब 450 करोड़ तक होगा. बता दें, KBC और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) इन दोनों इवेंट्स के लिए तमाम ब्रांड अपने सालाना बजट में से अलग फंड रखते हैं. सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के एड सेल्स हेड संदीप मेहरोत्रा की मानें तो ब्रांड किसी भी तरह से KBC में अपनी पहुंच बनाना चाहते हैं.

यहां से आता है प्राइज मनी का पैसा

KBC वैसे तो अपने विभिन्न सोर्स से पैसे हासिल करता है लेकिन इसमें बड़ा रोल स्पॉन्सरशिप और एडवरटाइजिंग का है. कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) में विजेता को दिए जाने वाले पैसे विज्ञापन से आता है. KBC की पहुंच हिंदी भाषी दर्शकों के बीच अधिक है जिसने दर्शकों के बीच अमिताभ बच्चन की भी दोबारा पहुँच बनाई है. बता दें एक समय था जब अमिताभ बच्चन का करियर रुक गया था जो इस शो की वजह से एक बार फिर पटरी पर आ गया.

Advertisement