Advertisement

मोदी कैबिनेट में शामिल नहीं होगी JDU: राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह

पटना, बिहार में चल रही सियासी हलचल के बीच अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल पिछले दिनों जदयू के नेता आरसीपी सिंह ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया, जिसके बाद मोदी कैबिनेट में शामिल एक मात्र जेडीयू चेहरे की पारी खत्म हो गई. इसके बाद अब यह कयास लगाए जा रहे […]

Advertisement
मोदी कैबिनेट में शामिल नहीं होगी JDU: राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह
  • August 7, 2022 5:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना, बिहार में चल रही सियासी हलचल के बीच अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल पिछले दिनों जदयू के नेता आरसीपी सिंह ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया, जिसके बाद मोदी कैबिनेट में शामिल एक मात्र जेडीयू चेहरे की पारी खत्म हो गई. इसके बाद अब यह कयास लगाए जा रहे थे कि अब जदयू के तरफ से कोई नया चेहरा मोदी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगा. लेकिन, अब जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के तरफ से यह कहा गया है कि अब उसका कोई भी सदस्य केंदीय कैबिनेट में शामिल नहीं होगा. अब जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी साफ़ कह दिया है कि जेडीयू का कोई भी सदस्य मोदी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगा.

दरअसल, नीतीश कैबिनेट में मंत्री बने और सबसे भरोसेमंद नेता विजय कुमार चौधरी ने बताया कि हम केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने वाले हैं, उन्होंने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि जेडीयू सम्मानजनक संख्या नहीं मिलने के कारण यह फैसला लिया गया है. इसके अलावा उन्होंने बिहार में चल रहे गठबंधन को लेकर कहा कि राज्य में हमारा गठबंधन काफी मजबूत है, इसमें कोई खटपट नहीं है.

आरसीपी सिंह ने जेडीयू से अलविदा कहा

सीएम नीतीश कुमार से नाराज़गी के बीच बीते दिन JDU के दिग्गज नेता आरसीपी सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. बात दें, कल सुबह ही पार्टी ने उन पर भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया था और पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजकर जवाब माँगा था. अब RCP सिंह ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है, इस बात का ऐलान उन्होंने नालंदा स्थित अपने गांव से किया था.

गौरतलब है, देश में 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं और इसके एक साल बाद बिहार में विधानसभा चुनाव होंगे. वहीं पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पटना में बीजेपी के सम्मेलन के दौरान स्पष्ट कर दिया कि आगामी दोनों चुनाव जेडीयू के साथ मिलकर लड़े जाएंगे.

Advertisement