नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने राष्ट्रमंडल खेल में इतिहास रच दिया है। भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 4 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन स्मृति मंधाना के बल्ले से निकला जिन्होंने 33 गेंदों पर ताबड़तोड़ 61 रनों की पारी […]
नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने राष्ट्रमंडल खेल में इतिहास रच दिया है। भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 4 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन स्मृति मंधाना के बल्ले से निकला जिन्होंने 33 गेंदों पर ताबड़तोड़ 61 रनों की पारी खेली।
बता दें कि इंग्लैंड ने अपनी पारी के 17 ओवर में तीन विकेट खोकर 135 रन बना लिए थे। मेजबान टीम को अंतिम के तीन ओवरो में मात्र 30 रनों की जरूरत थी और दो सेट बल्लेबाज कप्तान नैट शिवर और एमी जोंस क्रीज पर खेल रही थीं। यहां से भारतीय की महिला गेंदबाजों ने पासा पलट दिया। स्टार प्लेयर स्नेह राणा ने 18वें ओवर में सिर्फ 3 रन दिए और जोंस का महत्वपूर्ण विकेट भी ले लिया। इसके बाद अंतिम दो ओवर में इंग्लैंड को 27 रनों की जरूरत थी। 19वां ओवर डालने आई पूजा वस्त्रकार ने मात्र 13 रन दिए। अंतिम ओवर फिर इंग्लैंड को जीत के लिए 14 रनों की आवश्यकता थी लेकिन वो सिर्फ 9 रन ही बना सकीं। जिससे भारतीय महिला टीम ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में 5 रन से जीत दर्ज कर ली और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 160 रन बनाए। भारतीय स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने 32 गेंदों पर 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। विपक्षी टीम की जेमाइमा रोड्रिगेज ने 31 गेंदों पर 44 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की महिला टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी। इंग्लिश कप्तान नैट शिवर ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। वहीं भारतीय टीम की ओर से स्नेह राणा ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में इतिहास रच दिया है। भारत ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 4 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। बता दें कि राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार महिला क्रिकेट टीम को शामिल किया गया है और इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने पहले ही अटैम्प्ट में फाइनल में जगह बना ली है।