Advertisement

न्यू Royal Enfield Hunter 350 का माइलेज जान लीजिए, ऐसे लोग भूलकर भी न खरीदें ये बाइक!

नई दिल्ली: Royal Enfield ने आखिरकार लंबे समय के इंतजार के बाद हंटर 350 से पर्दा उठा दिया है. ऑल-न्यू Royal Enfield Hunter 350 को कल यानी की 7 अगस्त, 2022 को भारत में लॉन्च किया जाएगा. इसमें काफी चीजें नई जनरेशन की Classic 350 और Meteor 350 वाली ही हैं. कंपनी ने इस न्यू […]

Advertisement
न्यू Royal Enfield Hunter 350 का माइलेज जान लीजिए, ऐसे लोग भूलकर भी न खरीदें ये बाइक!
  • August 6, 2022 3:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: Royal Enfield ने आखिरकार लंबे समय के इंतजार के बाद हंटर 350 से पर्दा उठा दिया है. ऑल-न्यू Royal Enfield Hunter 350 को कल यानी की 7 अगस्त, 2022 को भारत में लॉन्च किया जाएगा. इसमें काफी चीजें नई जनरेशन की Classic 350 और Meteor 350 वाली ही हैं. कंपनी ने इस न्यू 350cc रेट्रो बाइक के स्पेसिफिकेशन्स, माइलेज और बाकि खासियतों का भी खुलासा कर दिया है. तो चलिए, सबसे इसके स्पेसिफिकेशन्स और माइलेज की बात करते हैं.

Royal Enfield Hunter 350 के इंजन स्पेक्स और माइलेज

न्यू 2022 Royal Enfield Hunter 350 में आपको 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो कि करीबन 6,100 RPM पर 20.2 bhp पावर और 4,000 RPM पर 27 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि यह 36.2 kmpl का माइलेज देती है.

Royal Enfield Hunter 350 के फीचर्स

41mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स
रियर में 6-स्टेप एडजस्टेबल ट्विन शॉक एब्जॉर्बर
17-इंच व्हील्स
स्पोक व्हील्स
अलॉय व्हील्क
फ्रंट में 300mm डिस्क
रियर में डुअल-चैनल ABS
270mm डिस्क

Royal Enfield Hunter 350 की लॉन्च डेट और दाम

बताते चलें कि न्यू 2022 Royal Enfield Hunter 350 को दो वेरिएंट्स- रेट्रो और मेट्रो में पेश किया जाएगा. इसकी कीमतों के बारे में आधिकारिक तौर पर 7 अगस्त को खुलासा किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि यह देश में सबसे सस्ती Royal Enfield मोटरसाइकिल होगी. वहीं अगर इस अपकमिंग बाइक के मुकाबले की बात करें तो इस न्यू Royal Enfield Hunter 350 का मुकाबला TVS Ronin, Jawa Forty-Two और Honda H’ness CB350 जैसी बाइक्स से होगा.

किन लोगों के लिए नहीं है Hunter 350?

Royal Enfield का दावा है कि Hunter 350 का माइलेज 36.2 kmpl तक का है. ऐस में पेट्रोल की कीमत अभी 100 रुपये के करीब है, तो इस हिसाब से यह बाइक करीब 3 रुपये प्रति किलोमीटर के खर्च पर चलेगी. इसीलिए, जो ज्यादा माइलेज वाली बाइक लेना चाहते हैं जिन्हें चलाने का खर्च कम आए, तो उनके लिए यह बाइक नहीं है. ऐसे लोगों के लिए यह बाइक नहीं है.

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement