Advertisement

ड्रग्स के लिए पिता से मांगे रुपए, मना किया तो चला दी गोली

पटना: पुलिस के अनुसार आरोपी रंजन कुमार नशे का आदी है। घटना वाले दिन अपने पिता हीरालाल साह से ड्रग्स खरीदने के लिए पैसे मांगे, उस वक्त हीरालाल ने उसे पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद बेटा रंजन क्रोध में आ गया और उसने पिता पर ही गोली चला दी। बिहार के पूर्णिया […]

Advertisement
ड्रग्स के लिए पिता से मांगे रुपए, मना किया तो चला दी गोली
  • August 6, 2022 1:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: पुलिस के अनुसार आरोपी रंजन कुमार नशे का आदी है। घटना वाले दिन अपने पिता हीरालाल साह से ड्रग्स खरीदने के लिए पैसे मांगे, उस वक्त हीरालाल ने उसे पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद बेटा रंजन क्रोध में आ गया और उसने पिता पर ही गोली चला दी।

बिहार के पूर्णिया जिले से एक चौंकाने वाली मामला सामने आया है। यहां एक जवान बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता पर गोली चला दी। पिता का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने बेटे को ड्रग्स खरीदने के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद आरोपी ने घर के बाहर खड़ी बाइक को भी आग में झोंक दिया।

इस मामले में पुलिस ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। वहीं पीड़ित पिता किसी तरह से अपनी जान बचाने में सफल रहे।

पुलिस के अनुसार आरोपी रंजन कुमार नशे का आदी है। घटना वाले दिन अपने पिता हीरालाल साह से ड्रग्स खरीदने के लिए पैसे मांगे। उस वक्त हीरालाल ने उसे पैसे देने से इनकार कर दिया। इसके बाद बेटा रंजन क्रोध में आ गया और उसने पिता पर ही गोली चला दी। इसके बाद किसी तरह वह अपनी जान बचाने में सफल रहे। वह भाग-भाग कर पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।

पीड़ित पिता के जानकारी देने पर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पीड़ित पिता के जानकारी देने पर पुलिस ने आरोपी के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घर से पिस्टल, जली हुई मोटरसाइकिल, कारतूस और मोबाइल फोन के अलावा अन्य वस्तुएं भी बरामद की गई हैं।

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement