Advertisement

हर हर शंभू: कौन हैं सिंगर अभिलिप्सा पांडा? सुनिधि चौहान की है फैन, गानें के अलावा इन चीजों की है शौकीन

नई दिल्ली: सिंगर फरमानी नाज शिव भजन ‘हर हर शंभू’ गाकर विवादों से घिर गई हैं। इस गाने पर विवाद तो हुआ ही, मगर सावन में ‘हर हर शंभू’ गाकर फरमानी छा गईं। उनके इस गाने को 3.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और ये गिनती समय के साथ आगे बढ़ती ही जा रही है। […]

Advertisement
हर हर शंभू: कौन हैं सिंगर अभिलिप्सा पांडा? सुनिधि चौहान की है फैन, गानें के अलावा इन चीजों की है शौकीन
  • August 5, 2022 5:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: सिंगर फरमानी नाज शिव भजन ‘हर हर शंभू’ गाकर विवादों से घिर गई हैं। इस गाने पर विवाद तो हुआ ही, मगर सावन में ‘हर हर शंभू’ गाकर फरमानी छा गईं। उनके इस गाने को 3.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और ये गिनती समय के साथ आगे बढ़ती ही जा रही है। लेकिन एक बात जो आपको बतानी जरूरी है वो ये कि ‘हर हर शंभू’ गाने की ओरिजनल सिंगर फरमानी नाज नहीं बल्कि एक 12वीं की छात्रा है। हर-हर शंभू का ओरिजनल वर्जन 2 महीने पहले रिलीज हो चुका है और धूम भी मचा रहा है। गाने को 72 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, ‘हर हर शंभू’ ऑरिजनल गाने को अभिलिप्सा पांडा और जीतू शर्मा ने गाया है। इस खबर में हम आपको अभिलिप्सा -के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं।

4 साल की उम्र से गाती हैं अभिलिप्सा पांडा

अभिलिप्सा पांडा ने एक खास बातचीत के दौरान ये खुलासा किया था कि उन्हें संगीत विरासत में मिली है। अभिलिप्सा ने बताया कि वह मात्र 4 साल की थीं, तब से वह संगीत सीख रही हैं। उन्होंने साल 2015 में एक इंस्टीट्यूट से भारतीय शास्त्र संगीत सीखा है। इसके अलावा कई सालों तक अभिलिप्सा ने ओडिसी क्लासिकल संगीत भी सीखा था। हालांकि किन्हीं निजी कारणों के चलते उन्हें इसे बीच में ही छोड़ना पड़ा था। लेकिन अभिलिप्सा पांडा की मानें तो उनके माता पिता और दादा दादी सब कला से जुड़े हुए हैं। बता दें, उनके दादा ओडिशा के फेमस कथाकार रह चुके हैं।

8 भाषाओं में गाए हैं गाने

‘हर हर शंभु फेम अभिलिप्सा पांडा 8 अलग अलग भाषाओं में गाना गाती हैं। अभिलिप्सा पांडा ने बताया कि म्यूजिक उनकी जिंदगी में बहुत ही अहम है और जब वह छोटी थी तो अपनी नानी से मंत्र सीखा करती थी, धीरे-धीरे उन्होंने जब मंत्रो को एक सुर में गाना शुरू किया तो उनके परिवार को उनकी कला के बारे में पता चला और वहीं से अभिलिप्सा पांडा की सिंगिंग जर्नी की शुरुआत हुई थी। अभिलिप्सा ने बताया कि जिन बातों को वह कहकर लोगों को नहीं समझा पाती उन्हें वह अपने गानों और म्यूजिक के जरिए लोगों तक पहुंचाती है।

जूडो और कराटे में है ब्लैक बेल्ट

अभिलिप्सा पांडा को सिर्फ सिंगिंग में प्रवीणता हासिल नहीं की है, बल्कि वह दूसरी एक्टिविटी में भी काफी तेज हैं। अभिलिप्सा ने नेशनल लेवल कराटे में गोल्ड मेडल जीता है, इसके अलावा उनके पास ब्लैक बेल्ट हैं। अभिलिप्सा ने अपने इंटरव्यू में ये भी बताया कि वह डांस की भी काफी शौक रखती हैं। अभिलिप्सा से जब म्यूजिक इंडस्ट्री में उनकी इंस्पिरेशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि वैसे तो सभी अच्छे हैं, लेकिन उन्हें सिंगर के तौर पर सुनिधि चौहान की सिंगिंग काफी अच्छी प्रभावित करती है।

 

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Tags

'' हर हर शम्भु '' #मुस्लिम महिला ने गाया हर हर शंभू #हर हर शंभू गाने पर फतवा जारी farmani naaz har har sambhu farmani naaz har har shambhu farmani naaz har har shambhu song farmani naaz song farmani naaz song controversy farmani naaz song har har shambhu farmani naj har har shambhu har har shambhu har har shambhu farmani naaz har har shambhu farmani naaz controversy har har shambhu full song har har shambhu shiv mahadeva har har shambhu singer har har shambhu song har har shambhu song controversy har har shambhu songs viral song हर हर संभु शिव महादेव! अभिलिप्सा पंडा अभिलिप्सा पांडा अभिलिप्सा पांडा कहाँ की रहने वाली हं ऑरिजनल गाने को अभिलिप्सा पांडा और जीतू शर्मा ने गाया है. कहां की रहने वाली है अभिलिप्सा पांडा कौन है यह दोनों viral singer कौन हैं हर-हर शंभू वाली #viralgirl हर हर शंभु हर हर शंभु शिव महादेव हर हर शंभू हर हर शंभू शिव महादेव हर-हर शंभू की ओरिजनल सिंगर कौन?
Advertisement