Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • आजम खान से मिलने अस्पताल पहुंचे अखिलेश, बताया कैसी है स्थिति

आजम खान से मिलने अस्पताल पहुंचे अखिलेश, बताया कैसी है स्थिति

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की तबियत गुरुवार को अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें तत्काल लखनऊ के मेदांता में भर्ती कराया गया है. आजम को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके चलते उन्हें मेदांता अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है. बताया जाता है कि डॉक्टरों ने […]

Advertisement
Akhilesh yadav goes to meet azam khan
  • August 4, 2022 8:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की तबियत गुरुवार को अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें तत्काल लखनऊ के मेदांता में भर्ती कराया गया है. आजम को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके चलते उन्हें मेदांता अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है. बताया जाता है कि डॉक्टरों ने अगले 48 घंटे उनके लिए बेहद क्रिटिकल बताए हैं, दरअसल आजम खान को पोस्ट कोविड सिम्टम हैं. डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें निमोनिया हो गया है और निमोनिया फेफड़ों तक पहुंच गया है. इसी के कारण सांस लेने में तकलीफ हो रही है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव मेदांता अस्पताल में आजम खान से मिलने पहुंचे थे.

अखिलेश ने क्या कहा

आजम से मुलाक़ात के बाद मेदांता अस्पताल से निकलने पर मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि वो आजम खान से मिले और दोनों की बातचीत भी हुई. अखिलेश ने बताया कि फिलहाल उनकी तबीयत ठीक है और वह पहले से बेहतर हैं. आजम खान को लेकर अखिलेश यादव पिछले कुछ समय से निशाने पर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनके चाचा शिवपाल यादव और गठबंधन के साथी रहे सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने भी एक दिन पहले ही अखिलेश और रामगोपाल यादव पर आजम का नाम लेकर निशाना साधा था.’

राहुल गांधी का संघ पर निशाना, जिन्होंने 52 सालों तक नहीं फहराया तिरंगा, वो चला रहे हैं ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम

Advertisement