Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Vodafone Idea के ग्राहकों को झटका, फिर महंगे हो रहे प्लान्स

Vodafone Idea के ग्राहकों को झटका, फिर महंगे हो रहे प्लान्स

नई दिल्ली, वोडाफोन आइडिया (Vi), देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है, अगर आप भी वोडाफोन का कनेक्शन इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आप लिए ही है. कंपनी के सीईओ, रविंदर टक्कर ने खुलासा किया है कि 2022 के अंत तक टैरिफ में बढ़ोतरी की जाएगी, यानी कि Vodafone Idea के सभी प्लान्स […]

Advertisement
Vodafone Idea tarrif plan increased
  • August 4, 2022 6:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, वोडाफोन आइडिया (Vi), देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है, अगर आप भी वोडाफोन का कनेक्शन इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आप लिए ही है. कंपनी के सीईओ, रविंदर टक्कर ने खुलासा किया है कि 2022 के अंत तक टैरिफ में बढ़ोतरी की जाएगी, यानी कि Vodafone Idea के सभी प्लान्स महंगे हो जाएंगे. कंपनी के वर्तमान सीईओ, रविंदर टक्कर, जो जल्द ही VIL के बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में पदभार लेने वाले हैं, उन्होंने कहा है कि ये टैरिफ बढ़ाने का बिल्कुल सही समय है.

इसके अलावा, रविंदर टक्कर ने कहा कि निश्चित रूप से 4जी से ज्यादा प्रीमियम पर 5जी प्लान पेश किए जाएंगे. हालांकि टक्कर ने कोई विशेष तारीख नहीं दी, लेकिन उन्होंने कहा कि 2022 के अंत तक टैरिफ बढ़ाया जा सकता है.

VI के लिए कब से लागू होगी टैरिफ बढ़ोतरी

वैसे यह बढ़ोतरी की खबर कोई चौकाने वाली नहीं है क्योंकि एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (वीआई) दोनों लंबे समय से बढ़ोतरी के लिए कह रहे है. और अब 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के बाद टैरिफ बढ़ाना तय है क्योंकि इस दौरान कंपनियों ने बड़ी रकम खर्च की है. इसलिए रेवेनुए बढ़ाने के लिए टेल्को को टैरिफ बढ़ाने की ज़रूरत है. वीआई 4जी ग्राहकों को जोड़ रहा है, और टैरिफ बढ़ोतरी के साथ, आने वाली तिमाहियों में ये और ग्राहक जोड़ेगा.

टेल्को का ARPU आंकड़ा अभी Airtel और Jio के आस-पास भी नहीं है, वहीं टैरिफ बढ़ोतरी के अलावा, टक्कर ने कहा कि भारत में 5G के आने से डेटा का इस्तेमाल बढ़ेगा. Jio और Airtel दोनों ने 5G के तेजी से रोलआउट के संकेत दिए हैं, लेकिन इसी तर्ज पर Vi ने अब तक कुछ भी नहीं कहा है.

 

राहुल गांधी का संघ पर निशाना, जिन्होंने 52 सालों तक नहीं फहराया तिरंगा, वो चला रहे हैं ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम

Advertisement