Advertisement

बीएसएफ भुज ने हरामीनाला इलाके से 02 पाकिस्तानी नौकाएं जब्त की

नई दिल्ली, आज सुबह बीएसएफ भुज के गश्ती दल ने हरामीनाला इलाके में दो पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौकाओं को भारतीय सीमा में घुसते हुए देखा. सतर्क गश्ती दल तुरंत मौके पर पहुंचा और हरामीनाला इलाके में अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के नजदीक से दो पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौकाओं (इंजन फिटेड) को तुरंत जब्त कर लिया. […]

Advertisement
बीएसएफ भुज ने हरामीनाला इलाके से 02 पाकिस्तानी नौकाएं जब्त की
  • August 4, 2022 5:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, आज सुबह बीएसएफ भुज के गश्ती दल ने हरामीनाला इलाके में दो पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौकाओं को भारतीय सीमा में घुसते हुए देखा. सतर्क गश्ती दल तुरंत मौके पर पहुंचा और हरामीनाला इलाके में अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के नजदीक से दो पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौकाओं (इंजन फिटेड) को तुरंत जब्त कर लिया. हालांकि, बीएसएफ गश्ती दल को अपनी तरफ आते देख मछुआरें नौकाओं को अंतर्राष्ट्रीय सीमा के नजदीक छोडकर पाकिस्तान की तरफ भाग गए थे, इसलिए उन्हें पकड़ा नहीं जा सका है.

जब्त की गई नौकाओं की बारीकी से तलाशी ली गई, नौकाओं से मछली पकड़ने के जाल और उपकरण जब्त किए गए हैं. नौकाओं से किसी भी तरह की संदिग्ध सामग्री बरामद नहीं हुई है. गौरतलब है कि 15 अगस्त के मद्देनजर इंटेलीजेंस ब्यूरो ने बीएसएफ को भी एक अलर्ट भेजा दिया है, जिसके बाद बीएसएफ अलर्ट पर है. साथ ही पाकिस्तानी सीमा पर ज्यादा चौकसी बढ़ाने की बात की गई है. इसी को लेकर सीमा सुरक्षा बल ने भी देश भर के बॉर्डर इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ा दी है.

 

राहुल गांधी का संघ पर निशाना, जिन्होंने 52 सालों तक नहीं फहराया तिरंगा, वो चला रहे हैं ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम

Advertisement