7 साल का बच्चा क्यों बना Zomato डिलीवरी बॉय? कहानी सुन निकल जाएंगे आंसू

नई दिल्ली : इन दिनों सोशल मीडिया पर प्रेरणा देने वाली एक दुखद कहानी काफी वायरल हो रही है. ये कहानी है एक 7 वर्षीय लड़के की जो इस समय जोमाटो डिलीवरी बॉय के तौर पर काम कर रहा है. पिता के एक्सीडेंट में जख्मी होने के बाद लड़के ने उनकी जगह पर साइकल से […]

Advertisement
7 साल का बच्चा क्यों बना Zomato डिलीवरी बॉय? कहानी सुन निकल जाएंगे आंसू

Riya Kumari

  • August 4, 2022 5:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इन दिनों सोशल मीडिया पर प्रेरणा देने वाली एक दुखद कहानी काफी वायरल हो रही है. ये कहानी है एक 7 वर्षीय लड़के की जो इस समय जोमाटो डिलीवरी बॉय के तौर पर काम कर रहा है. पिता के एक्सीडेंट में जख्मी होने के बाद लड़के ने उनकी जगह पर साइकल से ग्राहकों तक खाना पहुंचाने का काम करने का निर्णय लिया.

पिता की जगह करना है काम

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक 7 वर्षीय डिलीवरी बॉय का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जी हां! 7 साल का यह स्कूल जाने वाला लड़का अपनी साइकिल से रात को ग्राहकों तक खाना पहुँचाने का काम करता है. वीडियो को राहुल मित्तल नाम के यूज़र ने साझा किया है. जिसमें इस लड़के की दुखद लेकिन प्रेरणादायक कहानी सामने आई है. जहां पिता के एक एक्सीडेंट में जख्मी होने के बाद से इस लड़के ने अपने परिवार के भरण पोषण का बीड़ा नन्हें कन्धों पर उठा लिया और दिन में स्कूल जाने के साथ-साथ रात को फ़ूड डिलीवरी का काम किया करता है.

भावुक है कहानी

वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन दिया गया है जिसमें लड़के की पूरी कहानी समझ आती है. कैप्शन में लिखा है, ‘यह 7 वर्षीय लड़का अपने पिता की नौकरी कर रहा है क्योंकि उसके पिता की दुर्घटना हो गई थी कि लड़का सुबह स्कूल जाता है और 6 बजे के बाद वह जोमैटो के लिए डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता है. हमें इस लड़के की ऊर्जा को प्रेरित करने और उसके पिता को जोमैटो में एक बार फिर काम करने में मदद करने की जरूरत है.’

 

जोमाटो ने दिया जवाब

वीडियो में लड़के के साथ राहुल को बातचीत करते सुना जा सकता है जिसमें वह बता रहा है कि खाना पहुंचाने के लिए शाम 6 बजे से 11 बजे तक घर-घर साइकिल चलाकर जाता है. इस वीडियो को ट्विटर पर कई हजार बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं खुद फ़ूड डिलीवरी कंपनी जोमाटो ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जोमाटो ने यूज़र से लड़के के पिता का विवरण साझा करने के लिए कहा है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

 दूसरे टी-20 मुकाबले में इस धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती है वापसी, सूर्यकुमार की जगह करेंगे पारी की शुरुआत

Advertisement