नई दिल्ली, पात्रा चॉल घोटाले में शिवसेना के कद्दावर नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को फिलहाल ED से कोई राहत नहीं मिली है. कोर्ट के आदेश पर उन्हें आठ अगस्त तक ईडी की रिमांड में रहना होगा. वहीं, ईडी के अधिकारियों ने राउत को बीते रविवार को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया था. […]
नई दिल्ली, पात्रा चॉल घोटाले में शिवसेना के कद्दावर नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को फिलहाल ED से कोई राहत नहीं मिली है. कोर्ट के आदेश पर उन्हें आठ अगस्त तक ईडी की रिमांड में रहना होगा. वहीं, ईडी के अधिकारियों ने राउत को बीते रविवार को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया था. राउत को गिरफ्तार करने से पहले उनसे करीब 6 घंटे की पूछताछ भी की गई थी.
दरअसल, पात्रा चॉल जमीन घोटाला मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना के सांसद संजय राउत बुरी तरह फंसे हैं, बीते रविवार को ईडी के अधिकारियों ने उनके घर की तलाशी ली और करीब 6 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया, ईडी कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें पहले 4 अगस्त तक रिमांड में भेजा गया था, जिसे अब बढ़ाकर 8 अगस्त तक कर दिया गया है.