Advertisement

एक बार फिर फंसा पेंच? फडणवीस दिल्ली के लिए रवाना, शिंदे ने रद्द की बैठकें

मुंबई, महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर से हलचल तेज हो गई है, गुरुवार को खबर आ रही थी कि सुबह ही शिंदे मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है और आठ अगस्त को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही थी. यही नहीं 15 से 16 विधायकों के नाम […]

Advertisement
एक बार फिर फंसा पेंच? फडणवीस दिल्ली के लिए रवाना, शिंदे ने रद्द की बैठकें
  • August 4, 2022 4:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई, महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर से हलचल तेज हो गई है, गुरुवार को खबर आ रही थी कि सुबह ही शिंदे मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है और आठ अगस्त को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही थी. यही नहीं 15 से 16 विधायकों के नाम के चर्चे भी थे, जिन्हें लेकर कहा गया कि ये मंत्री पद की शपथ लेंगे, लेकिन अब एक बार फिर से इसमें पेंच फंसता दिख रहा है. कयासों के बीच ही डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं और कहा जा रहा है कि वह दिल्ली में अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. वहीं सीएम एकनाथ शिंदे ने दिन भर की सभी बैठकें रद्द कर दी हैं.

क्यों रद्द की बैठक

बैठकों को रद्द करने के फैसले को कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन एकनाथ शिंदे के करीबियों का कहना है कि उनकी तबीयत खराब है इसलिए उन्होंने बैठकें रद्द की हैं. वहीं, मुख्यमंत्री को लगातार दौरों और देर रात तक चलने वाली बैठकों के चलते थकावट का महसूस हो रही है और उनकी तबियत भी खराब है. ऐसे में डॉक्टरों ने शिंदे को सख्त आराम करने की सलाह दी है, जिसके चलते उन्होंने बैठकें रद्द की हैं.

एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से लगातार दिल्ली का दौरा कर रहे हैं, इसके अलावा वे पिछले दिनों महाराष्ट्र दौरे, उद्घाटन कार्यक्रमों, अभिनंदन समारोहों और जनसभाओं में व्यस्त नज़र आए थे. इससे पहले जब शिंदे और फडणवीस दिल्ली से लौटे थे तब कहा जा रहा था कि मंत्रिमंडल तय किया जा चुका है, मंत्रिमंडल में भाजपा और शिंदे गुट के बीच 65-35 का फार्मूला तय हुआ है, लेकिन अब लग रहा है कि फिर से कहीं कोई पेंच फंस गया है जिसके चलते फडणवीस दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.

 

राहुल गांधी का संघ पर निशाना, जिन्होंने 52 सालों तक नहीं फहराया तिरंगा, वो चला रहे हैं ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम

Advertisement