Advertisement

Commonwealth Games 2022: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कनाडा को बुरी तरह रौंदा, 8-0 से हासिल की जीत

नई दिल्ली। बर्मिंगम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के छठे दिन भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कनाडा के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में कनाडा को 8-0 से रौंद दिया. बता दें कि भारत की ओर से हरमनप्रीत और आकाशदीप ने दो-दो गोल करे. जबकि ललित उपाध्याय, अमित, […]

Advertisement
Commonwealth Games 2022: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कनाडा को बुरी तरह रौंदा, 8-0 से हासिल की जीत
  • August 4, 2022 10:53 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। बर्मिंगम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के छठे दिन भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कनाडा के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में कनाडा को 8-0 से रौंद दिया. बता दें कि भारत की ओर से हरमनप्रीत और आकाशदीप ने दो-दो गोल करे. जबकि ललित उपाध्याय, अमित, गुरजंत और मनदीप ने एक-एक गोल कर अपना योगदान दिया.

टीम के उपकप्तान हरमनप्रीत दागे दो गोल

बता दें कि मनप्रीत सिंह की अगुवाई भारतीय टीम ने कनाडा के खिलाफ मुकाबले में टीम ने पहले क्वार्टर से ही दबाव बनाए रखा था. भारत ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया. टीम के लिए उपकप्तान हरमनप्रीत और आकाशदीप सिंह ने भी दो-दो गोल दागे. इनके अलावा ललित उपाध्याय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक गोल किया. वहीं, अमित रोहिदास ने एक गोल दागा था.

भारत छठे स्थान पर मौजूद

गौरतलब है कि मेडल लिस्ट में भारत छठे स्थान पर है. टीम इंडिया ने खबर लिखने तक 5 गोल्ड मेडल जीते हैं. वहीं 6 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल भी जीते हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अभी तक ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा मेडल जीते हैं. उसने कुल 46 गोल्ड, 38 सिल्वर और 39 कांस्य पदक समेत 123 मेडल अपने नाम कर चुका है. इस मामले में इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है. उसने खबर लिखने तक 101 मेडल जीते हैं.

अब तक ये खिलाड़ी जीत चुके हैं मेडल

गौरतलब है कि, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए अब तक मीराबाई चानू, जेरेमी लालरीनूंगा, अंचिता शेउली के अलावा लॉन बॉल टीम मेडल जीत चुकी है. इसके अलावा संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, गुरूराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर और लवप्रीत सिंह भारत के लिए मेडल जीत चुके हैं.

Taiwan vs China: स्पीकर पेलोसी के दौरे से क्यों बौखलाया ड्रैगन, चीन-ताइवान के बीच विवाद क्या है?

Advertisement