Money Laundering Case: मुंबई। शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत आज खत्म हो रही है। आज उन्हें ईडी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। बता दें कि ईडी ने रविवार 31 जुलाई को मुंबई के गोरोगांव में स्थित पात्रा चॉल के पुनर्विकास में कथित […]
मुंबई। शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत आज खत्म हो रही है। आज उन्हें ईडी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। बता दें कि ईडी ने रविवार 31 जुलाई को मुंबई के गोरोगांव में स्थित पात्रा चॉल के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं से जुड़े एक मामले में संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया था।
प्रवर्तन निदेशालय ने संजय राउत को 1 अगस्त को विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेश किया था। ईडी ने कोर्ट में 8 दिन की हिरासत की मांग की थी। हालांकि कोर्ट ने बचाव और अभियोजन पक्ष की दलीलें सुनने के बाद शिवसेना नेता को 4 अगस्त तक हिरासत में भेज दिया था।
बता दें कि संजय राउत की हिरासत की मांग करते हुए ईडी ने दावा किया था कि शिवसेना नेता और उनका परिवार गोरेगांव में पात्रा ‘चॉल’ के पुनर्विकास में अनियमितताओं और वित्तीय संपत्ति के लेनदेन से संबंधित मामले में शामिल है। हालांकि राउत का कहना है कि उनके खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से कार्रवाई की जा रही है।
संजय राउत के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की एक महिला गवाह ने रविवार को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया था। महिला का दावा है कि संजय राउत ने उन्हें गवाही न देने के लिए धमकाया है। महिला के शिकायत पर पुलिस ने राउत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 504 (शांति भंग करने के लिए उकसाने के इरादे से अपमानित करना), 506 (आपराधिक भयादोहन के लिए सजा) और 509 (महिला की गरिमा को आघात पहुंचाने का इरादा) लगाई हैं।
गौरतलब है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने संजय राउत के प्रति अपना पूर्ण समर्थन दिखाया है। उन्होंने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उन्हें राउत पर गर्व है, क्योंकि वो किसी दबाव के आगे नहीं झुके। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी पर प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप लगाया था।