इस SUV ने सब को किया फेल, जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने के साथ तोड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली: जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV की लिस्ट सामने आ गई है. एक बार फिर Tata Motors की SUV ने बाकी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया. तो वहीं बिक्री के मामले में Creta और Brezza जैसी पॉपुलर गाड़ियां भी इससे बेहद पीछे रह गईं. तो चलिए आइए जानते हैं जुलाई महीने में […]

Advertisement
इस SUV ने सब को किया फेल, जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने के साथ तोड़ा रिकॉर्ड

Amisha Singh

  • August 3, 2022 8:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV की लिस्ट सामने आ गई है. एक बार फिर Tata Motors की SUV ने बाकी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया. तो वहीं बिक्री के मामले में Creta और Brezza जैसी पॉपुलर गाड़ियां भी इससे बेहद पीछे रह गईं. तो चलिए आइए जानते हैं जुलाई महीने में बिकने वाली टॉप 5 SUV की लिस्ट

1. Tata Nexon:

 

Tata Nexon लगातार देश की नंबर 1 SUV बनी हुई है. जुलाई के महीने में भी यह सबसे ज्यादा बिकी है. जुलाई 2022 की बात करें तो इसमें इसकी कुल 14,214 यूनिट्स की बिक्री हुई है. वहीं पिछले साल जुलाई के मुकाबले Tata Nexon की बिक्री में 38 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है.

2. Hyundai Creta:

 

लिस्ट में दूसरे नंबर पर Hyundai Creta SUV रही है. इसकी जुलाई 2022 के महीने में कुल 12,625 यूनिट्स बिकी हैं. पिछले साल जुलाई में Creta की कुल 13 हजार यूनिट्स SUV बिकी थीं.

3. Hyundai Venue:

 

बीते महीने Hyundai Venue की 12,000 यूनिट्स बिकी हैं. जिसके चलते ये लिस्ट में तीसरे पायदान पर अपनी जगह बना पाई है. इस कंपनी ने जून में अपडेट करते हुए इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था.

4. Tata Punch:

 

यह लिस्ट में Tata की दूसरी SUV है. जुलाई 2022 में इसकी कुल 11,007 यूनिट्स SUV की बिक्री हुई है. पिछले साल जुलाई के मुकाबले Nexon की बिक्री में 38 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

 

5. Maruti Brezza:

 

Hyundai Venue के बाद Maruti भी अपनी Brezza को हाल ही में अपडेट कर चुकी है. बीते महीने Brezza की 9,709 यूनिट्स बिकी हैं. जबकि पिछले साल जुलाई में इसकी कुल 12 हजार यूनिट्स बिकी थीं.

 

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

7 seater suv cars in india best 7 seater suv in india best luxury suv in india best selling SUV best suv in india best suv in india under 10 lakhs Hyundai Creta Hyundai Venue Maruti Brezza Tata Nexon tata nexon facelift 2021 Tata Nexon price tata nexon price in india tata nexon suv Tata Punch top 10 suv in india top 5 suv in india top 5 suv in india 2022 upcoming suv in india टाटा नेक्सन Which is the best SUV in India now Which is the No 1 SUV in India Which SUV is best in 2022 in India Which SUV is value for money in India टाटा नेक्सन एसयूवी टाटा नेक्सन प्राइस टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट 2021 टाटा पंच भारत में 10 लाख के तहत सर्वश्रेष्ठ एसयूवी भारत में 7 सीटर एसयूवी कारें भारत में आगामी एसयूवी भारत में टाटा नेक्सन की कीमत भारत में टॉप 5 एसयूवी भारत में टॉप 5 एसयूवी 2022 भारत में शीर्ष 10 एसयूवी भारत में सबसे अच्छी लक्जरी एसयूवी भारत में सर्वश्रेष्ठ एसयूवी मारुति ब्रेज़ा सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी सर्वश्रेष्ठ 7 भारत में सीटर एसयूवी हुंडई क्रेटा हुंडई वेन्यू
Advertisement