Advertisement

भोजपुरी : समर सिंह और शिल्पी राज का सॉन्ग ‘कोका कोला ए सइयां’ हुआ हिट

नई दिल्ली : समर सिंह और शिल्पी राज दोनों ही भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े नाम हैं. दोनों के गाने आते ही हिट साबित हो जाते हैं. अब हल ही में इस जोड़ी का सॉन्ग कोका कोला ए सइयां काफी पसंद किया जा रहा है. यह गाना सावन पर आधारित है. जहाँ गाने में कोमल सिंह […]

Advertisement
  • August 3, 2022 6:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : समर सिंह और शिल्पी राज दोनों ही भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े नाम हैं. दोनों के गाने आते ही हिट साबित हो जाते हैं. अब हल ही में इस जोड़ी का सॉन्ग कोका कोला ए सइयां काफी पसंद किया जा रहा है. यह गाना सावन पर आधारित है. जहाँ गाने में कोमल सिंह और समर सिंह के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

गाना हुआ हिट

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक गाने हर दिन रिलीज होते हैं. सावन के दिनों में तो जैसे सांग्स की बहार ही आ जाती है. इसी सावन के मजे को और भी अधिक बढ़ाने के लिये अब शिल्पी राज और समर सिंह का नया गाना रिलीज़ हो गया है. इस सॉन्ग से भक्तिमय माहौल बनता दिख रहा है. सावन के मौके पर रिलीज किया गया सॉन्ग काफी पसंद किया जा रहा है. सॉन्ग में समर सिंह के साथ अभिनेत्री कोमल सिंह (Komal Singh) जबरदस्त डांस मूव्स दिखा रही हैं. इस गाने के बोल ‘कोको कोला ए सइयां’ (Coco Cola Ae Saiyan) हैं.

कोमल के ठुमकों ने बनाया माहौल

यह सॉन्ग सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है, जिसमें देसी स्टार समर और जानी-मानी अभिनेत्री कोमल सिंह (Samar Singh-Komal Singh) दिखाई दे रही हैं. दोनों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री और अंदाज़ देखने को मिल रहा है. दूसरी ओर समर और शिल्पी की आवाज ने गाना सुनने वालों को दीवाना बना दिया है. गाने को अब तक 57 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. गाने को अभिनेत्री पर ही फिल्माया गया है. गाने के बोल हरिंद्र हरियाली ने लिखे हैं और म्यूजिक एडिआर आनंद ने दिया है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

 दूसरे टी-20 मुकाबले में इस धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती है वापसी, सूर्यकुमार की जगह करेंगे पारी की शुरुआत


Advertisement