स्लोवाकिया, हंगरी-सर्बिया सीमा पर भेजेगा अपने पुलिस अधिकारी

स्लोवाकिया, हंगरी और सर्बिया के बीच चल रहे शरणार्थी संकट को देखते हुए शेंगेन क्षेत्र सीमाओं की हिफाजत के लिए स्लोवाकिया हंगरी में अपने 50 पुलिस अधिकारी भेज रहा है. मंगलवार को स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फीको ने कहा कि यह स्लोवाकिया का एक बड़ा प्रतिनिधित्व है.

Advertisement
स्लोवाकिया, हंगरी-सर्बिया सीमा पर भेजेगा अपने पुलिस अधिकारी

Admin

  • October 21, 2015 3:54 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
ब्रातीस्लावा. स्लोवाकिया, हंगरी और सर्बिया के बीच चल रहे शरणार्थी संकट को देखते हुए शेंगेन क्षेत्र सीमाओं की हिफाजत के लिए   स्लोवाकिया हंगरी में अपने 50 पुलिस अधिकारी भेज रहा है. मंगलवार को स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फीको ने कहा कि यह स्लोवाकिया का एक बड़ा प्रतिनिधित्व है.
 
यह पुलिस अधिकारी सीमाओं पर अपने हंगरी, चेक गणराज्य और पोलैंड के समकक्ष के साथ गश्त करेंगे. हंगरी की मदद के लिए कुल 170 पुलिस अधिकारी पहुंच रहे हैं. चेक गणराज्य 50 और पोलैंड 70 पुलिस अधिकारी भेज रहा है.
 
फीको ने कहा कि वाइसग्राद ग्रुप देशों के इस तरह के निर्णय ने यूरोपीय संघ में मौजूद समकक्षों को हैरान कर दिया है.
 
IANS

Tags

Advertisement