Advertisement

Nitish Kumar: कोरोना से ठीक हुए CM नीतीश कुमार, JDU कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी

पटना। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब कोरोना निगेटिव हो गए हैं। 26 जुलाई को उनकी कोरोना जांच की गई थी जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं सूत्रों ने मुताबिक बुधवार यानि आज बिहार के सीएम नीतीश अब स्वस्थ हो गए हैं। उनकी की गई जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। JDU कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी […]

Advertisement
Nitish Kumar: कोरोना से ठीक हुए CM नीतीश कुमार, JDU कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी
  • August 3, 2022 2:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब कोरोना निगेटिव हो गए हैं। 26 जुलाई को उनकी कोरोना जांच की गई थी जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं सूत्रों ने मुताबिक बुधवार यानि आज बिहार के सीएम नीतीश अब स्वस्थ हो गए हैं। उनकी की गई जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

JDU कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी

बता दें की बिहार के सीएम नीतीश कुमार कोरोना से ठीक हो गए हैं। उनकी की गई कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। नीतीश के ठीक होने से बिहार के लोगों में खुशी का माहौल है। पार्टी के मुखिया के ठीक होने पर जेडीयू के कार्यकर्ता ने भी खुशी जाताई है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सीएम नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

राष्ट्रपति के शपथ समारोह में नहीं हुए शामिल

कुछ दिनों पहले बिहार के सीएम कोरोना पॉज़िटिव पाये गए थे। जिसकी वजह से नीतीश कुमार पिछले कई दिनों से अस्वस्थ थे और स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे। वहीं मंगलवार की शाम को चिकित्सकों की एक टीम ने नीतीश कुमार की दोबारा कोविड जांच की। जिसमें उनका रिपोर्ट निगेटिव आया। कोरोना के बाद सीएम पटना में ही आईसोलेशन में थे। इस दौरान डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी और देखभाल कर रही थी। पॉजिटिव होने के कारण मुख्‍यमंत्री राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Dropdi Murmu) के शपथ ग्रहण समारोह में भी नहीं जा पाए थे।

देश में कोरोना से 47 मरीजों की मौत

देश की स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों (Corona Infected) के 17,135 नए एक्टिव केस सामने आए हैं। ये मामले पिछले दिन की तुलना से लगभग चार हजार ज्यादा है इसका मतलब कोरोना के मामले एक दिन की पहले की तुलना में 24.8 फीसदी अधिक है। वहीं बीते 24 घंटे के दौरान देश में कुल 47 लोगों की मौत हुई है।

India Corona Update: भारत में कोरोना मामलों में तेजी, पिछले 24 घंटे में मिले 17 हजार से ज्यादा एक्टिव केस, 47 की मौत

Advertisement