जयपुर। राजस्थान में बुधवार को आए नए कोरोना आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 300 नए केस दर्ज किए गए है। वहीं इस दौरान 3 मरीजो की मौत हुई। सूबे में मिले 300 नए एक्टिव केस सूबे में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य में एक्टिव मरीजों की […]
जयपुर। राजस्थान में बुधवार को आए नए कोरोना आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 300 नए केस दर्ज किए गए है। वहीं इस दौरान 3 मरीजो की मौत हुई।
सूबे में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। बता दें कि प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस 300 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान कोरोना बीमारी से तीन लोगों की जान चली गई।
बता दें कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार सूबे में मंगलवार को कोरोना वायरस से श्रीगंगानगर में दो और कोटा में एक संक्रमित की मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक इन दोनों की मौत के साथ ही प्रदेश में अब तक इस खतरनाक बीमारी से अब तक 9,585 मरीजों की मौत हो चुकी है।
देश की स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों (Corona Infected) के 17,135 नए एक्टिव केस सामने आए हैं। ये मामले पिछले दिन की तुलना से लगभग चार हजार ज्यादा है इसका मतलब कोरोना के मामले एक दिन की पहले की तुलना में 24.8 फीसदी अधिक है। वहीं बीते 24 घंटे के दौरान देश में कुल 47 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार यानि आज सुबह 8.00 बजे जारी किए गए कोरोना के ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,40,67,144 हो गई है। वहीं एक्टिव केसेज (Active Cases in India) की संख्या घटकर 1,37,057 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 47 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या पहले से बढ़कर 5,26,477 हो गई है।
IND vs WI: वॉर्नर पार्क के SKY में सूर्या ने बिखेरी चमक, वेस्टइंडीज को 7 विकेट से रौंदा