Al-Zawahiri Death: अल जवाहिरी की मौत के बाद अमेरिका को सता रहा ये डर, जारी किया अलर्ट

Al-Zawahiri Death: नई दिल्ली। अमेरिका ने 31 जुलाई को एक खुफिया ऑपरेशन के तहत अफगानिस्तान के काबुल में अलकायदा प्रमुख अल जवाहिरी को मार गिराया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मीडिया के सामने खुद इस बात की पुष्टि की। जवाहिरी की मौत के बाद अब अमेरिका ने अपने देश के नागरिकों को लेकर अलर्ट जारी […]

Advertisement
Al-Zawahiri Death: अल जवाहिरी की मौत के बाद अमेरिका को सता रहा ये डर, जारी किया अलर्ट

Vaibhav Mishra

  • August 3, 2022 12:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Al-Zawahiri Death:

नई दिल्ली। अमेरिका ने 31 जुलाई को एक खुफिया ऑपरेशन के तहत अफगानिस्तान के काबुल में अलकायदा प्रमुख अल जवाहिरी को मार गिराया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मीडिया के सामने खुद इस बात की पुष्टि की। जवाहिरी की मौत के बाद अब अमेरिका ने अपने देश के नागरिकों को लेकर अलर्ट जारी किया है।

नागरिकों पर हमले का डर

अलकायदा प्रमुख अल जवाहिरी की मौत के बाद अब अमेरिका को डर सता रहा है कि अलकायदा उनके नागरिकों को निशाना बना सकता है। जिसे लेकर उसने अलर्ट जारी किया है। अलर्ट में अमेरिकी नागरिकों से अपील की गई है कि वो विदेश जाते वक्त सतर्क रहें और सरकार के निर्दशों का पालन करें।

अमेरिकी की बड़ी कामयाबी

बता दें कि 9/11 के हमले में शामिल आतंकी अल जवाहिरी मारा गया है। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रह रहे आतंकी की अमेरिका द्वारा किए गए इस ड्रोन हमले में इसकी मौत हो गई थी। ये हमला करीब रात में 10 बजे हुआ था। अल जवाहिरी को मौत के घाट उतारना अमेरिका अपने लिए बड़ी कामयाबी मान रहा है।

ड्रोन हमले में हुआ अंत

सुपर पॉवर देश अमेरिका ने आतंकवादी संगठन अल कायदा के सरगना जवाहिरी को मार गिराने का दावा किया है। अमेरिकी सेना के अधिकारियों के अनुसार, आतंकी जवाहिरी अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 31 जुलाई को देर रात ड्रोन हमले में मारा गया। रात करीब 10 बजे हुए ड्रोन स्ट्राईक में वह ढेर हुआ। खतरनाक आंतकी अल जवाहिरी को मौत के घाट उतारना अमेरिका के लिए बड़ी कामयाबी है।

तालिबान सरकार ने की निंदा

गौरतलब है कि अमेरिका के इस ऑपरेशन की अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने कड़ी निंदा की है। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं अमेरिकी कार्रवाई की आलोचना करता हूं। साथ ही, तालिबान सरकार ने हमले को अंतरराष्ट्रीय मानकों और दोहा समझौते का उल्लंघन करार दिया है।

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement