Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राजस्थान में लंपी बीमारी का कहर: 3644 गायों की मौत, 80 हजार बीमार, मचा कोहराम

राजस्थान में लंपी बीमारी का कहर: 3644 गायों की मौत, 80 हजार बीमार, मचा कोहराम

  जयपुर। जिस प्रकार इंसानों में कोरोना की बीमारी फैल रही थी, ठीक उसी प्रकार राजस्थान में अब पशुओं में खासतौर पर गाय इस संक्रामक बीमारी का शिकार बन रही है. इस बीमारी का नाम लंपी है. जिसके प्रकोप में राजस्थान की हजारों गायें आ चुकी है। हालांकि लंपी डिसीज की आहट तो बीते कुछ […]

Advertisement
राजस्थान में लंपी बीमारी का कहर: 3644 गायों की मौत, 80 हजार बीमार, मचा कोहराम
  • August 3, 2022 9:52 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

जयपुर। जिस प्रकार इंसानों में कोरोना की बीमारी फैल रही थी, ठीक उसी प्रकार राजस्थान में अब पशुओं में खासतौर पर गाय इस संक्रामक बीमारी का शिकार बन रही है. इस बीमारी का नाम लंपी है. जिसके प्रकोप में राजस्थान की हजारों गायें आ चुकी है। हालांकि लंपी डिसीज की आहट तो बीते कुछ दिनों से लगातार आ रही है, लेकिन बीमारी फैलने की रफ्तार के मुकाबले पशुपालन विभाग की तैयारियां कुछ ज्यादा ही मंद दिख रही हैं.

दरअसल, चिंता की बात यह है कि पशुओं की बीमारी लगातार मौत तो हो रही है, लेकिन पशुपालन विभाग के पास इन मौतों का सटीक आंकड़ा नहीं पहुंच रहा हैं. ऐसे में बीमारी के भयानक रुप का सही से अंदाजा भी नहीं लगा पा रहे है. वहीं,सवाल ये उठता है कि पशुपालन विभाग बीमारी से निपटने कि लिए कितनी पुख्ता तैयारियां कर रहा है? सवाल यह भी उठता है कि क्या ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि ये बेजुबान वोट नहीं डालते?

15 से ज्यादा राज्यों में बीमारी का प्रकोप

बता दें कि राज्य का गोवंश गंभीर बीमारी का सामना कर रहा है. इन पशुओं में लंपी स्किन डिसीज के नाम की बीमारी फैल रही है. इस बीमारी का दायरा 15 से ज्यादा ज़िलों तक फैल गया है. असल में ये बीमारी की वजह से पशुओं की त्वचा पर गांठें पड़ रही हैं. इन गांठों के चलते बांझपन, गर्भपात, न्यूमोनिया और लंगड़ेपन जैसी परेशानियां सामने आ रही है. वहीं, पशुओं में कई बार तो ये बीमारी मौत का कारण भी बन रही है. पशुपालन विभाग ने बताया कि ये बीमारी गुजरात से सटे सामीवर्ती ज़िलों के साथ ही जोधपुर संभाग में ज्यादा पैर पसार रही है. तकरीबन राज्य के आधे हिस्से में लंपी स्किन डिसीज दस्तक दे चुकी है.

15 ज़िलों में पहुंचा संक्रमण, विभाग के मुताबिक 3644 पशुओं की हुई मौत

गौरतलब है कि ये डिसीज राजस्थान के उदयपुर, सिरोही, नागौर, अजमेर,जालोर, बाड़मेर, अजमेर, पाली ज़िला भी अपने पैर पसार चुकी है. जोधपुर संभाग मुख्यालय से झुंझुनूं, सीकर तक भी असर दिख रहा है. हनुमानगढ़, बीकानेर, गंगानगर में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं, पशुपालन विभाग के पास 1 अगस्त तक 77 हज़ार 415 मामले सामने आए हैं. इनमें से 58 हज़ार 517 का इलाज किया गया है. जिसमें से अभी तक 28 हज़ार 799 पशु रिकवर भी हुए हैं. पशुपालन विभाग के मुताबिक बीमारी के कारण 3644 पशुओं की मौत हुई है.

केंद्रीय टीम भी हुई सक्रिय

बेहरहाल, इस बीमारी से निपटने के लिए अब केंद्रीय टीम भी सक्रिय हो गई है. केंद्रीय टीम जोधपुर दौरे पर है, तो पशुपालन मंत्री लालचंद्र कटारिया ने बुधवार यानी आज एक बार फिर से मीटिंग बुलाई है. इसी बीच पशुपालन विभाग ने किसानों को एडवाइज़री भी जारी की है. तो बीमारी से निपटने के लिए फंड भी दिया गया है.

बीजेपी नेता ने सीएम से की अपील

उधर गायों के मुद्दों पर आमतौर पर मुखर होने वाली भारतीय जनता पार्टी भी अब इस मुद्दे पर बोल रही है. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ कहते हैं कि इस बीमारी का टीका नहीं होना चिंता का कारण है, लिहाजा उन्होंने ट्वीट कर मुख्यमंत्री और पशुपालन मंत्री से इस बात का आग्रह किया है कि पशुपालकों के बीच संक्रमण रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिये.

Rohit Sharma: कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, बने सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी
Bollywood: ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बायकॉट ट्रेंड पर आमिर के बाद करीना कपूर ने तोड़ी चुप्पी, लोगों को बोली ये बात

 

Advertisement