Advertisement

विकास ने जीता चौथा सिल्वर, 187 किलो का उठाया भार

नई दिल्ली: विकास ठाकुर ने क्‍लीन एंड जर्क राउंड के अपने पहले प्रयास में 187 किलो वजन उठाकर सिल्वर पदक अपने नाम कर दिया है। दोनों राउंड को उठाकर उनका कुल वजन 342 किलो था।दोनों राउंड को उठाकर उनका कुल वजन 342 किलो हो गया था। लॉन बॉल में भारत को मिला पहला गोल्ड राष्ट्रमंडल […]

Advertisement
विकास ने जीता चौथा सिल्वर, 187 किलो का उठाया भार
  • August 2, 2022 8:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: विकास ठाकुर ने क्‍लीन एंड जर्क राउंड के अपने पहले प्रयास में 187 किलो वजन उठाकर सिल्वर पदक अपने नाम कर दिया है। दोनों राउंड को उठाकर उनका कुल वजन 342 किलो था।दोनों राउंड को उठाकर उनका कुल वजन 342 किलो हो गया था।

लॉन बॉल में भारत को मिला पहला गोल्ड

राष्ट्रमंडल खेलों में भारत अब तक कुल दस पदक जीत चुका है। बर्मिंघम में जारी 22वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की महिला लॉन बॉल टीम ने इतिहास रचते हुए ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में भारतीय चौकड़ी ने साउथ अफ्रीका को 17-10 से हराकर गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाला है।

वेटलिफ्टिंग में भारत ने जीते 8 मेडल

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अब तक वेटलिफ्टिंग इंवेंट में भारत को सात मेडल मिल चुके हैं, चौथे दिन हरजिंदर कौर ने वूमेन्स वेटलिफ्टिंग के 71 किलो भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया, बता दें, हरजिंदर ने स्नैच में 93 और क्लीन एंड जर्क में 119 किलो का वजन उठाया था। मतलब उन्होंने कुल 212 किलो का भार उठाकर कांस्य पदक अपने नाम किया। फिलहाल, भारत ने चौथे दिन तक कुल 12 मेडल हासिल कर लिए हैं, जिसमें 5 गोल्ड, 4 सिल्वर और तीन ही ब्रॉन्ज मेडल हैं।’

कैसे जीता गोल्ड

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन बर्मिंघम में हो रहा है। इसके पांचवें दिन भारत ने टेबल टेनिस में गोल्ड मेडल जीता है। भारत ने फाइनल मैच में सिंगापुर को 3-1 से हरा कर मेडल अपने नाम किया है। भारत के लिए डबल्स में साथियान ज्ञानशेखरन और हरमीत देसाई ने दमदार प्रदर्शन करते हुए योंग इजाक क्वेक और यू एन कोएन पैंग को हराया। मेन्स सिंगल्स के मुकाबले में हरमीत देसाई ने अच्छा प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल भारत के नाम किया।

 

 

कॉमनवेल्थ में भारत ने मनवाया लोहा, अब तक भारत ने हासिल किए इतने पदक

Advertisement