Advertisement

अब सोते-सोते भी कर सकेंगे काम! आ गया शानदार प्रोडक्ट

नई दिल्ली : आज कल अधिकांश लोग अपना काम फ़ोन और गैजेट के जरिये करते हैं. कई बार ऑनलाइन इस तरह के प्रोडक्ट भी मिल जाते हैं जो हमें हैरान कर देते हैं. ऐसा ही एक और प्रोडक्ट अब सामने आ गया है जिसकी मदद से अब आलसी लोग लेते हुए भी अपना काम कर […]

Advertisement
अब सोते-सोते भी कर सकेंगे काम! आ गया शानदार प्रोडक्ट
  • August 1, 2022 10:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : आज कल अधिकांश लोग अपना काम फ़ोन और गैजेट के जरिये करते हैं. कई बार ऑनलाइन इस तरह के प्रोडक्ट भी मिल जाते हैं जो हमें हैरान कर देते हैं. ऐसा ही एक और प्रोडक्ट अब सामने आ गया है जिसकी मदद से अब आलसी लोग लेते हुए भी अपना काम कर सकेंगे. इसका नाम Lazy Glasses है. आइए बताते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी.

ये है प्रोडक्ट

आपने कई बार इस तरह की चीज़ों के बारे में सोचा भी होगा जिसकी मदद से आप लेटे हुए ही काम कर पाएं. अब ऐसे लोगों के लिए एक खुशखबरी है कि उनका इंतज़ार अब पूरा हो चुका है. अब मार्केट में ऐसा प्रोडक्ट आ चुका है जिसकी मदद से आप भी लेटे हुए ही अपना सारा काम कर सकते हैं. इस प्रोडक्ट का नाम Lazy Glasses हैं जिसे आप ऐमेजॉन से खरीद सकते हैं. इसकी खासियत ये है कि इसकी मदद से आप लेटे-लेटे पढ़ाई से लेकर टीवी तक देख सकते हैं. ख़ास बात ये है कि ये अनोखा और अफोर्डेबल दोनों है. आपको इसमें हाई-डेफिनेशन ऑप्टिकल प्रिज्म मिलेगा. Glasses वन-इन-वन नैसल ब्रैकेट डिजाइन भी इसके साथ आता है. आप चाहे तो इसे अपने मौजूदा चश्मे के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

इतनी है कीमत

आपने भी नाम को सुनकर चश्मे की कल्पना की होगी। आप बिल्कुल ठीक हैं. इसकी मदद से आप सोते हुए कुछ पढ़ या फिर देख सकते हैं. इतना ही नहीं ये प्रोडक्ट बेहद कम कीमत पर आता है. House of Quirk ने इसे तैयार किया है. देखने में तो यह किसी दूसरे चश्मे जैसा ही है. आपको एक सिंपल चश्मे में फ्लैट ग्लास मिलता है जो आपको हॉरिजोंटल रिम देगा. आप इसे Amazon पर देख सकते हैं. इसकी कीमत केवल 599 रूपए है. अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं जो लेटे हुए काम करने के सपने देखते हैं या फिर उन लोगों में से जिन्हें कुछ नया करने का शौक रहता है वो इसे जरूर खरीदें.

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

 दूसरे टी-20 मुकाबले में इस धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती है वापसी, सूर्यकुमार की जगह करेंगे पारी की शुरुआत

Advertisement