नई दिल्ली: शादी अरेंज हो या लव शुरुआत के कुछ समय या यूँ कहे कुछ साल तक तो कपल्स में उत्सुकता और प्यार बना रहता है. अब नई शादीशुदा जिंदगी में पहली बार किसी अजनबी पाटर्नर के साथ रहना व नए परिवार के साथ मिलना-जुलना, इन सभी से नए रिश्तों में ढलने की शुरुआत तो […]
नई दिल्ली: शादी अरेंज हो या लव शुरुआत के कुछ समय या यूँ कहे कुछ साल तक तो कपल्स में उत्सुकता और प्यार बना रहता है. अब नई शादीशुदा जिंदगी में पहली बार किसी अजनबी पाटर्नर के साथ रहना व नए परिवार के साथ मिलना-जुलना, इन सभी से नए रिश्तों में ढलने की शुरुआत तो अच्छी होती है हालांकि शादी में जैसे-जैसे वक्त गुजरता है उत्सुकता और प्यार जिम्मेदारियों के बीच कहीं दबा सा जाता है. वहीं शादी के बाद एक ऐसा भी समय आता है जब कपल्स एक-दूसरे के साथ बोरिंग फील करने लगते हैं. ऐसे में कपल्स को वक्त से पहले ही कुछ तरीके अपना लेने चाहिए. चलिए हम आज आपको बताएंगे कि शादीशुदा जिंदगी में आप दोबारा रोमांस का तड़का कैसे लगा सकते हैं.
शादी होने के कुछ सालों तक तो कपल्स हर जगह बाहों में बाहें डालकर चलते हैं लेकिन वक्त के बीतने के साथ वो ऐसा करने से परहेज करने लगते हैं. इसलिए शादी में दोबारा रोमांस भरने के लिए आपको एक बार फिर से पब्लिक प्लेस पर पार्टनर का हाथ पकड़कर चलना शुरू करना होगा. ये सभी चीजें आपकी मैरिड लाइफ में दोबारा रोमांस का तड़का लगाने का काम करती हैं.
शादी के बाद पार्टनर के बीच स्पार्क की सबसे बड़ी वजह होती है बात न करना. जिम्मेदारियां और एक-दूसरे को वक्त न देने पाने के चलते बातें कम हो जाती हैं और दूरियां ज्यादा. ऐसे में जरूरी है कि अपने पार्टनर के लिए वक्त निकाले और सोने से पहले एक-दूसरे से बात करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और आम जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें. इनख़बर इसकी पुष्टि नहीं करता है.)