Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • राजस्थान में मंकीपॉक्स का पहला संदिग्ध मरीज़ मिलने से मचा हड़कंप

राजस्थान में मंकीपॉक्स का पहला संदिग्ध मरीज़ मिलने से मचा हड़कंप

जयपुर, राजस्थान में मंकी पाॅक्स का पहला संदिग्ध मरीज़ मिला है. आरयूएचएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह का कहना है कि इस मरीज को किशनगढ़ से भेजा गया है. दरअसल मरीज के शरीर पर लाल चकत्ते दिखाई दे रहे हैं और मंकी पॉक्स संक्रमण होने पर आमतौर पर मरीज में कुछ ऐसे ही लाल […]

Advertisement
राजस्थान में मंकीपॉक्स का पहला संदिग्ध मरीज़ मिलने से मचा हड़कंप
  • August 1, 2022 8:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जयपुर, राजस्थान में मंकी पाॅक्स का पहला संदिग्ध मरीज़ मिला है. आरयूएचएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह का कहना है कि इस मरीज को किशनगढ़ से भेजा गया है. दरअसल मरीज के शरीर पर लाल चकत्ते दिखाई दे रहे हैं और मंकी पॉक्स संक्रमण होने पर आमतौर पर मरीज में कुछ ऐसे ही लाल चकत्ते देखने को मिलते हैं. मरीज को किशनगढ़ से आरयूएचएस रेफर किया किया, फिलहाल मरीज़ को आइसोलेशन में रखा गया है.

डॉ. अजीत सिंह का कहना है कि पहली बार में देखने पर मरीज के शरीर पर यह लाल चकत्ते चिकन पॉक्स जैसे दिखाई दे रहे हैं लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर मरीज के सैंपल लेकर SMS मेडिकल कॉलेज लैब में जांच के लिए भेजा गया है और यदि जरूरत पड़ी तो पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ वायरोलॉजी लैब में भी सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे ताकि स्थिति साफ हो सके, बता दें अब तक राजस्थान से मंकीपॉक्स का एक भी केस सामने नहीं आया था.

मंकीपॉक्स की वजह से भारत में हुई पहली मौत

बता दें मंकीपॉक्स की वजह से भारत में पहली मौत की पुष्टि की गई है, केरल में जिस 22 साल के शख्स की मौत हुई थी, उसके सैंपल्स लिए गए थे जिसके बाद ये साफ़ हो गया कि शख्स की मौत मंकीपॉक्स की वजह से हुई थी. यह शख्स UAE की यात्रा से लौटा था.

अब शख्स की जान मंकीपॉक्स वायरस की वजह से गई है या नहीं, उसका पता लगाने के लिए सैंपल NIV पुणे भेजा गया था. वहां नतीजे पॉजिटिव आए हैं, बता दें 30 जुलाई को शख्स की मौत केरल के Thrissur में हुई थी.

Patra Chawl Redevelopment Case: शिवसेना नेता संजय राउत गिरफ्तार, 16 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी का एक्शन

Advertisement