Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जबलपुर हॉस्पिटल आग: हादसे में अब तक 10 की मौत, CM शिवराज ने किया मुआवज़े का ऐलान

जबलपुर हॉस्पिटल आग: हादसे में अब तक 10 की मौत, CM शिवराज ने किया मुआवज़े का ऐलान

जबलपुर, मध्य प्रदेश के जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में भीषण आग लग गई है. इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 23 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुँच गई है और आग बुझाने के काम में जुटी है. […]

Advertisement
Jabalpur fire
  • August 1, 2022 5:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जबलपुर, मध्य प्रदेश के जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में भीषण आग लग गई है. इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 23 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुँच गई है और आग बुझाने के काम में जुटी है.

जान गंवाने वाले लोगों में ज्यादातर लोग हॉस्पिटल के स्टाफ में से ही हैं. आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है लेकिन हॉस्पिटल में अफरातफरी का माहौल हो गया. यहां भर्ती मरीजों को निकालकर अब दूसरे अस्पतालों में भर्ती किया जा रहा है.

CM शिवराज ने किया मुआवज़े का ऐलान

घटना पर दुख जताते हुए सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने जान गंवाने वाले लोगों की आर्थिक मदद करने का भरोसा दिया है. सीएम शिवराज ने कहा कि जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को 5-5 लाख रुपये की मदद दी जाएगी. वहीं गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी. साथ ही घायलों के संपूर्ण इलाज का खर्च भी राज्य सरकार वहन करेगी.

इस वजह से लगी आग

जबलपुर के मुख्य पुलिस अधीक्षक अखिलेश गौर ने बताया कि अस्पताल में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी, जो कि ग्राउंड फ्लोर से थर्ड फ्लोर तक बुरी तरह फ़ैल गई थी.

एक ही रास्ता बना मौत की वजह?

जानकारी मिली है कि अस्पताल से निकलने का एक ही रास्ता होने की वजह से अधिकांश लोग अंदर ही फंस गए और इसी दौरान आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया, जिसकी वजह से लोगों की मौत हो गई.

हॉस्पिटल की आग इतनी भयानक थी कि दमकल की गाड़ियां भी इसे काबू नहीं कर पा रही थी. फिर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिजली कनेक्शन काटा, इसके बाद तकरीबन एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

 

Patra Chawl Redevelopment Case: शिवसेना नेता संजय राउत गिरफ्तार, 16 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी का एक्शन

Tags

Advertisement