Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • गुजरात के सोमनाथ में अरविंद केजरीवाल ने सभी को रोजगार देने का किया ऐलान

गुजरात के सोमनाथ में अरविंद केजरीवाल ने सभी को रोजगार देने का किया ऐलान

सोमनाथ, आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज गुजरात दौरे पर हैं, वह यहां एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इसके साथ ही सोमनाथ में उन्होंने दूसरी गारंटी का ऐलान कर दिया है. केजरीवाल ने जनसभा के दौरान सभी को रोजगार देने का ऐलान किया है. बता दें, एक […]

Advertisement
गुजरात के सोमनाथ में अरविंद केजरीवाल ने सभी को रोजगार देने का किया ऐलान
  • August 1, 2022 4:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

सोमनाथ, आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज गुजरात दौरे पर हैं, वह यहां एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इसके साथ ही सोमनाथ में उन्होंने दूसरी गारंटी का ऐलान कर दिया है. केजरीवाल ने जनसभा के दौरान सभी को रोजगार देने का ऐलान किया है. बता दें, एक सप्ताह में केजरीवाल का राजकोट का यह दूसरा दौरा है, वहीं एक महीने के अंदर वे चुनावी राज्य गुजरात में चौथी बार पहुंचे हैं.

आम आदमी पार्टी के चुनावी वादे

1. पांच साल में हर बेरोजगार को रोजगार देंगे, 5 साल में 12 लाख बच्चों को दिल्ली में रोजगार दिया गया है, अब गुजरात में भी सभी को रोजगार देंगे

2. ज़ब तक रोजगार नहीं मिलेगा तब तक हर बेरोजगार को 3 हजार रुपए का भत्ता दिया जाएगा.

3. 10 लाख सरकारी नौकरी निकालेंगे, इस संबंध में टीम के साथ प्लानिंग कर ली गई है.

4. गुजरात में एग्जाम के पेपर लीक न हो, इसके लिए अलग से कठोर कानून लाए जाएंगे.

5. सहकारिता के क्षेत्र में सभी नौकरी की प्रक्रिया पारदर्शी करेंगे, घूसखोरी बंद करेंगे, भ्रष्टाचार बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

 

Patra Chawl Redevelopment Case: शिवसेना नेता संजय राउत गिरफ्तार, 16 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी का एक्शन

Advertisement