Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • राजस्थान : शख्स ने निगले 63 सिक्के, 2 दिन तक चली एंडोस्कोपी तो बची जान

राजस्थान : शख्स ने निगले 63 सिक्के, 2 दिन तक चली एंडोस्कोपी तो बची जान

जोधपुर : आपने कई बार अपने बड़े-बूढ़ों को ये कहते सुना होगा की आपको कभी भी सिक्कों के साथ मजाक नहीं करना चाहिए. इसके अलावा आपने कई बार सिक्का निगलने से होने वाली परेशानियों के बार में भी सुना होगा कई बार तो ऐसी स्थिति में लोगों की जान तक चली जाती है. ऐसा ही […]

Advertisement
राजस्थान : शख्स ने निगले 63 सिक्के, 2 दिन तक चली एंडोस्कोपी तो बची जान
  • August 1, 2022 4:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जोधपुर : आपने कई बार अपने बड़े-बूढ़ों को ये कहते सुना होगा की आपको कभी भी सिक्कों के साथ मजाक नहीं करना चाहिए. इसके अलावा आपने कई बार सिक्का निगलने से होने वाली परेशानियों के बार में भी सुना होगा कई बार तो ऐसी स्थिति में लोगों की जान तक चली जाती है. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला राजस्थान के जोधपुर से सामने आया है.

शख्स ने निगले सिक्के

राजस्थान के जोधपुर से अजीबो-गरीब मामला सामने आ रहा है. जहां पेटदर्द की शिकायत करने पर अस्पताल पहुंचे युवक की जांच में जो निकला उसने पूरे देश को हैरान कर दिया है. ये मामला मथुरादास माथुर अस्पताल (Mathura Das Mathur Hospital) में आया जहां डॉक्टर्स ने एक शख्स की पेट दर्द की शिकायत के बाद जांच की. जांच में शख्स के पेट में 50 से अधिक सिक्के पाए गए. जी हां! हालाँकि इन सभी सिक्कों को डॉक्टर्स ने ऑपरेशन कर शख्स के पेट से निकाल लिया है और अब शख्स सही सलामत है.

सर्जरी कर जान बचाई

जानकारी के अनुसार इस मामले में डॉक्टर्स ने शख्स के पेट दर्द की शिकायत को लेकर दो दिन तक एन्डोस्कोपी प्रक्रिया की जिसमें जानने की कोशिश की गई की आखिर पेट दर्द का कारण क्या है. जहां एन्डोस्कोपी करने के दौरान ही डॉक्टर्स को शख्स के पेट में मेटल की कोई चीज़ होने के सबूत मिले. गैस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी विभाग के हेड ऑफ़ द डिपार्टमेंट, नरेंद्र भार्गव ने बतया है कि 36 वर्षीय मरीज़ ने 1 और 2 रुपये के करीब 63 सिक्के निगल लिए थे. उनके शब्दों में, ‘बुधवार को मरीज़ पेटदर्द की शिकायत लेकर हमारे पास पहुंचा था. उसने बताया कि उसने 10-15 सिक्के निगले हैं. शख्स के पेट का एक्स रे करने पर हमें मेटल के टुकड़े दिखे.’

निकले 63 सिक्के

डॉक्टर्स द्वारा इंस्ट्रुमेंट्स की व्यवस्था कर मरीज़ का ऑपरेशन किया गया तो कई सिक्के उसके पेट से निकाले गए. जब सिक्कों की गिनती हुई तो 63 सिक्के सामने आए जो शख्स ने निगल लिए थे. फिलहाल डॉ भार्गव ने मरीज़ का साइकेट्रिक ट्रीटमेंट करवाने को कहा है. डॉक्टर्स का कहना है कि कई बार लोग डिप्रेशन या स्ट्रेस की वजह से ऐसा करते हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

 दूसरे टी-20 मुकाबले में इस धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती है वापसी, सूर्यकुमार की जगह करेंगे पारी की शुरुआत

Advertisement