Patra Chawl Scam: नई दिल्ली। शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को देर रात प्रवर्तन निदेशालय ने पात्रा चॉल घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया। ईडी ने करीब 16 घंटे की पूछताछ के बाद राउत को गिरफ्तार किया। इसी बीच कांग्रेस पार्टी संजय राउत के समर्थन में आ गई है। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे […]
नई दिल्ली। शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को देर रात प्रवर्तन निदेशालय ने पात्रा चॉल घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया। ईडी ने करीब 16 घंटे की पूछताछ के बाद राउत को गिरफ्तार किया। इसी बीच कांग्रेस पार्टी संजय राउत के समर्थन में आ गई है। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राउत की गिरफ्तारी पर कहा कि बीजेपी सरकार विपक्ष को दबाना चाहती है।
ये सरकार विपक्ष को दबाना चाहती है, अगर कोई प्रॉपर्टी का मामला है तो उसके लिए कानून है और उसके तहत एक्शन लीजिए न कि उसके घर जाकर 6 घंटे पूछताछ करना ये सब उत्पीड़न है और विपक्ष को खत्म करनी की बातें चल रही हैं: संजय राउत की गिरफ्तारी पर मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस, दिल्ली pic.twitter.com/Af02gpgUep
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2022
मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये सरकार विपक्ष को दबाना चाहती है, अगर कोई प्रॉपर्टी का मामला है तो उसके लिए कानून है और उसके तहत एक्शन लीजिए न कि उसके घर जाकर 6 घंटे पूछताछ करना ये सब उत्पीड़न है और विपक्ष को खत्म करनी की बातें चल रही हैं। वो संसद को विपक्ष मुक्त चाहते हैं इसलिए वो ऐसा कर रहे हैं लेकिन संजय राउत कानूनी तौर पर लड़ेंगे और उन्हें जो कुछ कहना है वो कहेंगे।
सांसद संजय राउत ने ईडी की कार्रवाई पर कहा कि मेरा किसी भी घोटाले से कुछ लेना-देना नहीं है। यह मैं शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की शपथ लेकर बोल रहा हूं। आगे उन्होने लिखा कि बालासाहेब ने हमें लड़ना सिखाया है। मैं शिवसेना के लिए लड़ाई जारी रखूंगा। वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने ईडी की कार्रवाई को झूठी कार्रवाई बताया। कहा कि सब के सब झूठे सबूत हैं। मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा, मैं मर भी जाऊं तो समर्पण नहीं करूंगा।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मामले की जांच चल रही है। अगर उन्होंने (राउत) कुछ गलत नहीं किया है तो वे डर क्यों रहे हैं? वह एक बड़े MVA नेता थे। किसी को हमारी पार्टी में इसलिए नहीं आना चाहिए क्योंकि उनको ईडी से डर लगता है।शिंदे ने आगे कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने पहले भी इस पूरे घोटाले की जांच की थी। अगर ईडी केंद्र सरकार के डर से काम करता है तो सुप्रीम कोर्ट को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ईडी बस अपना काम कर रही है।