Advertisement

IND vs PAK: भारतीय दिग्गजों से आगे निकली हरमनप्रीत, पाकिस्तान के खिलाफ बनाया बड़ा रिकॉर्ड, रोहित-विराट सहित धोनी को भी किया पीछे

नई दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट का आयोजन हो रहा है। इतने बड़े टूर्नामेंट का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला गया था। जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस हार के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी की है। और टूर्नामेंट के अपने […]

Advertisement
IND vs PAK: भारतीय दिग्गजों से आगे निकली हरमनप्रीत, पाकिस्तान के खिलाफ बनाया बड़ा रिकॉर्ड, रोहित-विराट सहित धोनी को भी किया पीछे
  • August 1, 2022 9:27 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट का आयोजन हो रहा है। इतने बड़े टूर्नामेंट का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला गया था। जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस हार के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी की है। और टूर्नामेंट के अपने दूसरे मुकाबले में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। पाकिस्तान के खिलाफ इस जीत के साथ ही हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पीछे छोड़कर एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

ये रिकॉर्ड किया अपने नाम

चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ जीत, हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में टी-20 क्रिकेट की कुल 42वीं जीत थी। इसी के साथ अब हरमनप्रीत सबसे सफल भारतीय कप्तान बन गईं हैं। वहीं, दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में टीम इंडिया ने 71 मैच खेले थे। जिसमें भारतीय टीम को 41 जीत प्राप्त हुई थी। इसके अलावा स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में इंडिया ने 30 मैच और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत ने 27 टी-20 मैच जीते हैं। 33 साल की महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कप्तान के तौर पर इन दिग्गज प्लेयर्स को पीछे छोड़ दिया है।

पहला मुकाबला हारी थी टीम इंडिया

गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट टीमों को शामिल किया गया है। इसलिए हरमनप्रीत के कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार ही गोल्ड मेडल जीतने के इरादे से उतरी है। लेकिन उसे अपना पहला मुकाबला हारना पड़ा था। भारतीय टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम सामना किया था।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

 दूसरे टी-20 मुकाबले में इस धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती है वापसी, सूर्यकुमार की जगह करेंगे पारी की शुरुआत

Advertisement