नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में फिर एक बार कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ने लगे हैं. 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 1263 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, राहत की बात ये है कि इस दौरान किसी भी मरीज़ की कोरोना के चलते मौत नहीं हुई है. इसी के साथ राजधानी में कोरोना […]
नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में फिर एक बार कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ने लगे हैं. 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 1263 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, राहत की बात ये है कि इस दौरान किसी भी मरीज़ की कोरोना के चलते मौत नहीं हुई है. इसी के साथ राजधानी में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 9.35% हो गया है और कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 4509 हो गई है.
COVID-19 | Delhi reported 1,263 new cases, 0 death, and 984 recoveries in the last 24 hours. Positivity Rate at 9.35%
Active cases 4,509 pic.twitter.com/9G7KUITdxR
— ANI (@ANI) July 31, 2022
31 जुलाई यानि आज सुबह देश के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोरोना के नए आंकड़ों को पेश किया गया। कोरोना के नए आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 1 दिन के दौरान कुल 19,673 ने संक्रमित सामने आए है। वहीं इस दौरान कोरोना से जान गंवाने वाले लोगो की संख्या 39 रही। वहीं देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या पहले से बढकर 4,40,19,811 हो गई है।
भारत में कोविड-19 का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में एक बार फिर कोरोना के 19,673 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या पहले से बढ़कर 4,40,19,811 हो गई है। वहीं बीते एक दिन के दौरान कोरोना संक्रमण से 39 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की कुल संख्या पहले से बढ़कर 5,26,357 हो गई है।
देश में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि जारी हैं। बता दें कि शनिवार को एक दिन में कोरोना के 20,408 नए मामले सामने आए थे। जिसके बाद देश में कुल मरीजों की संख्या पहले से बढ़कर 4,40,00,138 हो गई थी। वहीं इस जानलेवा महामारी से शनिवार को 44 लोगों की मौत हो गई थी।
Mann Ki Baat: पीएम मोदी की देशवासियों से अपील- 15 अगस्त तक अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर लगाएं तिरंगा