Advertisement

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे से बाहर होने के बाद केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान, कही ये बात

नई दिल्ली। जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों का एलान कर दिया गया है। 18 अगस्त से शुरु होने वाले जिम्बाब्वे दौरे के वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। टीम इंडिया को यहां पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। बता दें कि भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा जारी […]

Advertisement
IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे से बाहर होने के बाद केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान, कही ये बात
  • July 31, 2022 1:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों का एलान कर दिया गया है। 18 अगस्त से शुरु होने वाले जिम्बाब्वे दौरे के वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। टीम इंडिया को यहां पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। बता दें कि भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा जारी किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में सलामी दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल को जगह नहीं दी गई है। अब इसके बाद केएल राहुल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

राहुल ने कही ये बात

भारत के सलामी दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल का कहना है कि जून के महीने में हुई उनकी सर्जरी पूरी तरह से सक्सेसफुल रही है। जिसके बाद उन्होनें भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए कैरिबियाई टीम के खिलाफ टीम का हिस्सा बनने के लिए काफी मेहनत भी की थी। लेकिन कोरोना से संक्रमित पाए जाने के कारण उनकी ट्रेनिंग पर काफी प्रभाव पड़ा था। जिसकी वजह से वह अभी भी वापसी करने में नाकाम रहे हैं। केएल राहुल कहना है कि फिलहाल टीम इंडिया का हिस्सा बनने में उन्हें अभी कुछ हफ्तों का और समय और लग सकता है।

इस कारण केएल राहुल हुए बाहर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। भारत को वहां पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। बीसीसीआई ने एक बार फिर भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को इस दौरे के लिए आराम दिया है। इसके अलावा टीम इंडिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को इस दौरे से बाहर होना पड़ा है। जिसके पीछे की वजह उनके पैर की मांसपेशियों आई चोट है। उनके चोट के वजह से आगामी टी-20 विश्व कप में भी केएल के खेलने शंका जताई जा रही है।

गोल्ड जीतने के लिए मीरा बाई चानू ने उठाया 201kg का वजन, पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में भी भारत को दिलाया था सोना

Chanu Saikhom Mirabai: जानिए मीराबाई चानू के लकड़ियों का गट्ठर से लेकर कॉमनवेल्थ में 202 किलो भार उठाने तक का सफर

Advertisement