महाराष्ट्र: मुंबई। शिवसेना नेता संजय राउत के मुंबई आवास पर प्रवर्तन निदेशालय के छापे पर केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने कहा कि सीबीआई और ईडी स्वतंत्र काम करती है। इससे राजनीति का कोई लेना देना नहीं है। पहले भी हुई है ऐसी कार्रवाई केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि […]
मुंबई। शिवसेना नेता संजय राउत के मुंबई आवास पर प्रवर्तन निदेशालय के छापे पर केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने कहा कि सीबीआई और ईडी स्वतंत्र काम करती है। इससे राजनीति का कोई लेना देना नहीं है।
केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऐसी कार्रवाई केवल आज नहीं हुई है। लालू प्रसाद यादव पर भी हुई थी जब हमारी सरकार नहीं थी।
बता दें कि शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद पर पात्रा चॉल घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा बढ़ाता जा रहा है। आज सुबह ईडी के अधिकारी संजय राउत के घर पहुंचे हैं और छापेमारी कर रहे है। संभावना जताई जा रही है कि संजय राउत को ईडी की टीम हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर सकती है। शिवसेना नेता पर जांच में सहयोग न करने का भी आरोप लगा है।
सांसद संजय राउत ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि, मेरा किसी भी घोटाले से कुछ लेना-देना नहीं है। यह मैं शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की शपथ लेकर बोल रहा हूं। आगे उन्होने लिखा कि बालासाहेब ने हमें लड़ना सिखाया है। मैं शिवसेना के लिए लड़ाई जारी रखूंगा। वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने ईडी की कार्रवाई को झूठी कार्रवाई बताया। कहा कि सब के सब झूठे सबूत हैं। मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा, मैं मर भी जाऊं तो समर्पण नहीं करूंगा।
बता दें कि पात्रा चॉल मुंबई के गोरेगांव में स्थित है। इस घोटाले के शुरूआत तब हुई जब महाराष्ट्र सरकार ने चॉल में रहने वाले करीब 672 किरायेदारों को फ्लैट देने के लिए सरकारी योजना बनाई। इसके लिए महाराष्ट्र हाउसिंग एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने एचडीआईएल की कंपनी गुरू आशीष कंस्ट्रक्शन को फ्लैट बनाने का ठेका दिया। कंस्ट्रक्शन कंपनी पर आरोप है कि उन्होंने ना तो चॉल में रहने वाले लोगों के लिए फ्लैट बनाए और ना ही महाराष्ट्र आवास और क्षेत्र विकास प्राधिकरण को कोई फ्लैट सौंपा।