Advertisement

SSC cam : कहां गायब हुईं कैश क्वीन की कारें-मर्सिडीज? ED ने खंडाला

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी की जांच दिन प्रतिदिन तेज होती जा रही है. एक बार फिर जांच एजेंसी की टीम मामले में आरोपी अर्पिता मुखर्जी के डायमंड सिटी स्थित घर पहुंच गई. बता दें, अर्पिता का ये घर दक्षिण कोलकाता इलाके में स्थित है. दरअसल जांच एजेंसी को अर्पिता […]

Advertisement
SSC cam : कहां गायब हुईं कैश क्वीन की कारें-मर्सिडीज? ED ने खंडाला
  • July 30, 2022 10:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी की जांच दिन प्रतिदिन तेज होती जा रही है. एक बार फिर जांच एजेंसी की टीम मामले में आरोपी अर्पिता मुखर्जी के डायमंड सिटी स्थित घर पहुंच गई. बता दें, अर्पिता का ये घर दक्षिण कोलकाता इलाके में स्थित है. दरअसल जांच एजेंसी को अर्पिता की कई लग्जरी कारों के अचानक से गायब होने की खबर मिली है. अब प्रवर्तन निदेशलय इस बात की जांच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रहा है.

 

गायब हुईं लग्ज़री कारें

जांच कर रही ईडी का कहना है कि इसी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के पार्किंग एरिया में अर्पिता मुखर्जी की एक मर्सडीज, एक होंडा सिटी, एक होंडा सीआरवी और एक ऑडी कार पार्क थीं. लेकिन जब मामले के दोषी पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के घर पर एक साथ छापा मारा गया, तब ये चारों कार पार्किंग एरिया से गायब हो गईं. ईडी का कहना है कि अब वो इन कारों के बारे में जानकारी चाहती है, कि ऐसा कैसे हो सकता है कि ईडी की रेड से ठीक पहले इन कारों को यहां से ले जाया गया. इसके लिए ईडी डायमंड सिटी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है जिसके आधार पर आगे की जाँच की जा सके.

सिक्योरिटी गार्ड से की पूछताछ

ईडी के आगे ये सवाल भी है की रेड के वक्त ही कौन इन कारों को ले गया, इस बात का सुराग पाने के लिए सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ जांच एजेंसी ने बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड और कुछ पड़ोसियों से भी मामले में पूछताछ की. इस घर में कौन आता-जाता था? ताकि इस बात का पता लगाया जा सके. अर्पिता किन लोगों के संपर्क में थी? क्या उनमें से किसी का फोटो सीसीटीवी फुटेज में आई हैं? इन सब सवालों के जवाब के लिए ED जुट गई है.

क्लब टाउन हाइट्स भी पहुंची ईडी की टीम

बता दें, ईडी की एक टीम अर्पिता मुखर्जी के क्लब टाउन हाइट्स वाले घर भी पहुंची. यहां से जांचकर्ताओं को 27 जुलाई को रेड मारकर 26.99 करोड़ रुपये और अन्य चीजें मिलीं जिसे जब्त कर लिया गया. इस इलाके में अर्पिता के दो फ्लैट हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ईडी अधिकारी यहां रजिस्टर बुक और सीसीटीवी फुटेज की जांच करने आए थे. ईडी रजिस्टर बुक से ये पता लगाने की कोशिश हो रही है कि यहां कौन-कौन अर्पिता से मिलने आया करता था.

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement