नई दिल्ली: संकेत कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए संकेत सरगर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल दिलाया है। संकेत ने 55 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग इलेवन में यह उपलब्धि हासिल की। संकेत ने स्नैच में 113 किलोग्राम का वजन उठाया।जबकि क्लीन एंड जर्क में 135 किलोग्राम का वजन उठाया। इस इवेंट में […]
नई दिल्ली: संकेत कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए संकेत सरगर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल दिलाया है। संकेत ने 55 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग इलेवन में यह उपलब्धि हासिल की। संकेत ने स्नैच में 113 किलोग्राम का वजन उठाया।जबकि क्लीन एंड जर्क में 135 किलोग्राम का वजन उठाया। इस इवेंट में मलेशिया के बिन कसदन मोहम्मद पहले स्थान पर रहे। लेकिन क्या आप जानते हैं देश को सिल्वर मैडल जिताने वाले संकेत कौन हैं? आइये आपको बताते हैं इस खबर में।
संकेत सरगर तीन बार के राष्ट्रीय चैंपियन रह चुके हैं और इसके अलावा उन्होंने पिछले साल दिसंबर में राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल जीता था। संकेत के निजी जीवन की बात करें तो वह स्वभाव से ही थोड़े शर्मीले स्वाभाव के व्यक्ति हैं और मुकाबलों के दौरान वह अपनी टीम के सपोर्ट स्टाफ के अलावा किसी और से बात नहीं करते हैं। आपको बता दें, संकेत के पिता (महादेव सरगर) की चाय और पान की दुकान है जिससे वे अपना खर्चा चलाते हैं।
अब बेटे की इस कामयाबी पर पिता ने ख़ुशी जाहिर की है और कहा – मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मेरे बेटे ने रजत पदक जीता है। मेरी चाय और पान की दुकान है जिससे मैं अपना खर्चा चलाता हूं। मेरी बेटी ने हरियाणा के पंचकुला में स्वर्ण पदक जीता और बेटे ने लंदन में रजत पदक जीता है जिस बात से में बेहद खुश हूं।
वेटलिफ्टर संकेत महादेव सरगर ने क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में 135 किलोग्राम भार उठाया है। अब वह 55 किलोग्राम भारवर्ग में पहले स्थान पर आ गए हैं। अभी वह 248 किलोग्राम उठाकर नंबर वन पर बने हुए थें।
संकेत क्लीन एंड जर्क में दूसरे प्रयास में अपना हाथ चोटिल हो गए थें। इस प्रयास में उन्हें 139 किलो उठाना था, जिसमें उन्हें चोट लग गई। संकेत ने तीसरा प्रयास चोट के बाद भी लिया और जोरदार प्रयास किया लेकिन पूरा नहीं कर पाए। संकेत ने भारत को पहला पदक दिलाया है। वह 55 किलोग्राम में रजत पदक जीतने में सफल रहे हैं, वह एक किलो से स्वर्ण पदक से चूक गए।लेकिन फिर भी उन्होंने तीसरा प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सके।
मलेशिया के खिलाड़ी न दूसरे प्रयास में 142 किलोग्राम वजन उठाने की कोशिश की थी, लेकिन वो असफल रहे। मलेशिया के पहलवान बिब अनिक ने संकेत को पीछे छोड़ने के लिए तीसरे प्रयास में 142 किलोग्राम वजन उठाने का प्रयास किया और इस बार वो सफल रहे। इसके साथ ही संकेत स्वर्ण पदक जीतने से चूक गए और उन्हें रजत पदक के साथ संतोष करना पड़ा। मलेशिया के पहलवान ने कुल (107+142) 249 किलोग्राम वजन उठाया।