नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे के बाद अब दिल्ली में हैं. जहां पर वो कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पीएम मोदी आज पहले अखिल भारतीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे. बता दें कि एनएएलएसए की तरफ से विज्ञान भवन में 30-31 जुलाई 2022 के दौरान जिला […]
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे के बाद अब दिल्ली में हैं. जहां पर वो कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पीएम मोदी आज पहले अखिल भारतीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे. बता दें कि एनएएलएसए की तरफ से विज्ञान भवन में 30-31 जुलाई 2022 के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) का पहला राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. वही, इस सम्मेलन में सभी डीएलएसए के बीच एकरूपता लाने और समन्वय स्थापित करने के लिए एक एकीकृत प्रक्रिया के निर्माण पर विचार किया जाएगा.
गौरतलब है कि पीएम मोदी इसके अलावा ‘उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य-पावर @ 2047’ के समापन समारोह में भी शिरकत करेंगे. इसी बीच वो विद्युत क्षेत्र के लिए पुनर्निर्मित वितरण क्षेत्र योजना का शुभारंभ करेंगे. वहीं इस अवसर पीएम मोदी एनटीपीसी की 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की हरित ऊर्जा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य-पावर @ 2047’ के समापन समारोह में शामिल लेंगे.
बता दें कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 25 जुलाई से 30 जुलाई तक ‘उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य-पावर@2047’’ कार्यक्रम का किया गया है. देशभर में आयोजित इस कार्यक्रम के तहत पिछले आठ वर्षों में ऊर्जा क्षेत्र में हुए बदलाव को दिखाया जा रहा है. इन परियोजनाओं के तहत लेह, तेलंगाना, राजस्थान, आदि राज्यों में काम होंगे.
वहीं, इस अवसर पर पीएम राष्ट्रीय सोलर रूफटॉप पोर्टल का भी उद्घाटन करेंगे, जो रूफटॉप सोलर प्लांट की स्थापना की प्रक्रिया की ऑनलाइन ट्रैकिंग को सक्षम बनायेगा. इसमें आवेदन दर्ज करने से लेकर आवासीय उपभोक्ताओं के बैंक खातों में संयंत्र की स्थापना और निरीक्षण के बाद सब्सिडी जारी करना तक शामिल हैं.
Monsoon Session: भारी हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित