Advertisement

IND vs WI: रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, मार्टिन गप्टिल को पछाड़ा

  नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार को पहला टी20 मैच खेला गया. टीम इंडिया ने ये मुकाबला 68 रनो से जीत लिया। इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बेहद खास रिकार्ड अपने नाम दर्ज कर लिया. दरअसल, हिटमैन रोहित शर्मा इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने […]

Advertisement
IND vs WI: रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, मार्टिन गप्टिल को पछाड़ा
  • July 30, 2022 9:38 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार को पहला टी20 मैच खेला गया. टीम इंडिया ने ये मुकाबला 68 रनो से जीत लिया। इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बेहद खास रिकार्ड अपने नाम दर्ज कर लिया. दरअसल, हिटमैन रोहित शर्मा इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptil) को पीछे छोड़ दिया है. वहीं, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) तीसरे नंबर पर है।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अब तक 129 टी20 मुकाबलो में 3443 रन बना चुके हैं. इस दौरान भारतीय कप्तान का औसत 32.48 जबकि बेस्ट स्कोर 118 रन रहा है. वहीं, इस फेहरिस्त में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptil) दूसरे नंबर पर स्थापित हैं. उन्होंने अब तक 116 टी20 मैचों में 32.37 के औसत 3399 रन बनाए हैं, जबकि बेस्ट स्कोर 105 रन रहा है.

विराट कोहली तीसरे नंबर पर

बता दे कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली अब तक 99 टी20 मैचों में 3308 रन बना चुके हैं. इस दौरान कोहली का औसत 50.12 और सवार्धिक स्कोर 94 रन रहा है. वहीं, अगर कल के मैच की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 44 गेंदों पर शानदार 64 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 2 छक्के जड़े.

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में जड़ी फिफ्टी

गौरतलब है कि टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में 44 गेंदों में 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और दो छक्के निकले.

Monsoon Session: भारी हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

Advertisement