नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में इस समय तेज़ी से कोरोना मामले बढ़ते जा रहे हैं. 24 घंटों में राजधानी में कोरोना के 1245 नए केस सामने आए हैं. वहीं इस दौरान एक मरीज़ ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है. वहीं, राजधानी में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 7.36% हो गया है. इसी के साथ […]
नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में इस समय तेज़ी से कोरोना मामले बढ़ते जा रहे हैं. 24 घंटों में राजधानी में कोरोना के 1245 नए केस सामने आए हैं. वहीं इस दौरान एक मरीज़ ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है. वहीं, राजधानी में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 7.36% हो गया है. इसी के साथ राजधानी में कुल एक्टिव केसेज़ की संख्या 3844 हो गई है.
Delhi reports 1245 fresh #COVID19 cases, 926 recoveries and one death in the last 24 hours.
Active cases 3844 pic.twitter.com/F6IwNtviaO
— ANI (@ANI) July 29, 2022
भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप फिर से बढ़ता हुआ साफ देखा जा सकता है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 20,409 नए कोरोना एक्टिव केस सामने आए हैं। वहीं इस दौरान इस महामारी से टोटल 32 संक्रमितों की मौत हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय शुक्रवार यानि आज सुबह 8 बजे जारी कोरोना के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 20,409 ने कोरोना एक्टिव केस सामने आए हैं। जिसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या पहले से बढ़कर 4,39,79,730 हो गई है। वहीं इस समय 1,43,988 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं बीते दिन कोरोना से कुल 32 मरीजों की जान गई। जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या पहले से बढ़कर 5,26,258 हो गई है।
राहत की बात ये है कि देश में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या पहले से घटकर 1,43,988 हो गया है जो महामारी के टोटल मामलों का 0.33 प्रतिशत है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 2,335 की कमी देखी गई है। वहीं संक्रमितों के ठीक होने का राष्ट्रीय दर 98.48 फीसदी है। गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 तक 30 लाख, 16 सिंतबर 2020 तक 50 लाख, 29 अक्टूबर 2020 तक 80 लाख और 19 दिंसबर 2020 तक ये आंकड़ें टोटल 1 करोड़ से अधिक हो गए थे.
Monsoon Session: भारी हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित