Advertisement

जिला पंचायत की ऑफिस के बाहर पुलिस से भिड़े दिग्विजय, पकड़ा कॉलर

भोपाल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जिला पंचायत कार्यालय के बाहर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर घक्का-मुक्की और खींचतान हो गई. भोपाल समेत कई जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव चल रहा है, जो इस समय भाजपा और कांग्रेस दोनों की साख का सवाल बन गया है. ऐसे में, […]

Advertisement
जिला पंचायत की ऑफिस के बाहर पुलिस से भिड़े दिग्विजय, पकड़ा कॉलर
  • July 29, 2022 5:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भोपाल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जिला पंचायत कार्यालय के बाहर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर घक्का-मुक्की और खींचतान हो गई. भोपाल समेत कई जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव चल रहा है, जो इस समय भाजपा और कांग्रेस दोनों की साख का सवाल बन गया है. ऐसे में, भोपाल के जिला पंचायत कार्यालय के बाहर बड़े पैमाने पर कांग्रेसी इकट्ठा होकर हंगामा कर रहे हैं. कांग्रेसियों का आरोप है कि सरकार के दवाब में पुलिस और प्रशासन काम कर रहे हैं, इस हंगामे में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी मौजूद हैं. दिग्विजय सिंह, विधायक आरिफ मसूद और पीसी शर्मा जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे हुए हैं.

 

दादागिरी पर उतरे दिग्विजय

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. दिग्विजय ने राजगढ़ में अपने एक बयान में कहा कि सड़क पर मरने वाली गाय का पाप शिवराज सिंह चौहान के सर पर मढ़ा जाएगा, आपके पास विधायकों की खरीद फरोख्त करने के लिए खूब पैसा है, बड़े आयोजन करने का पैसा है, लेकिन गाय के चारे का पैसा गौशालाओं को नहीं दिया जा रहा. आखिर ऐसा क्यों.

रोजाना 2-4 गाय सड़क हादसों में मर रही हैं, लेकिन चौहान जी के बाद गौशालाओं को देने के लिए पैसे नहीं है. बता दें, भोपाल के जिला पंचायत कार्यालय के बाहर बड़े पैमाने पर कांग्रेसी इकट्ठा होकर हंगामा कर रहे हैं. कांग्रेसियों का आरोप है कि सरकार के दवाब में पुलिस और प्रशासन काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की पुलिस अधिकारियों से धक्का-मुक्की हो गई, जिसमें उन्होंने एक पुलिस अधिकारी का कॉलर भी पकड़ लिया.

 

Monsoon Session: भारी हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

Advertisement