Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • India Corona Update: देश में कोरोना का कहर जारी, बीते 24 घंटे में आए 20,409 नए कोरोना केस, 32 संक्रमितों की मौत

India Corona Update: देश में कोरोना का कहर जारी, बीते 24 घंटे में आए 20,409 नए कोरोना केस, 32 संक्रमितों की मौत

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप फिर से बढ़ता हुआ साफ देखा जा सकता है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 20,409 नए कोरोना एक्टिव केस सामने आए हैं। वहीं इस दौरान इस महामारी से टोटल 32 संक्रमितों की मौत हो गई। मृतकों की कुल संख्या हुई इतनी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय […]

Advertisement
india corona update
  • July 29, 2022 12:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप फिर से बढ़ता हुआ साफ देखा जा सकता है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 20,409 नए कोरोना एक्टिव केस सामने आए हैं। वहीं इस दौरान इस महामारी से टोटल 32 संक्रमितों की मौत हो गई।

मृतकों की कुल संख्या हुई इतनी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय शुक्रवार यानि आज सुबह 8 बजे जारी कोरोना के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 20,409 ने कोरोना एक्टिव केस सामने आए हैं। जिसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या पहले से बढ़कर 4,39,79,730 हो गई है। वहीं इस समय 1,43,988 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं बीते दिन कोरोना से कुल 32 मरीजों की जान गई। जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या पहले से बढ़कर 5,26,258 हो गई है।

कुल सक्रिय मरीज हुए इतने

राहत की बात ये है कि देश में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या पहले से घटकर 1,43,988 हो गया है जो महामारी के टोटल मामलों का 0.33 प्रतिशत है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 2,335 की कमी देखी गई है। वहीं संक्रमितों के ठीक होने का राष्ट्रीय दर 98.48 फीसदी है।

इस तरह बड़ा कोरोना

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 तक 30 लाख, 16 सिंतबर 2020 तक 50 लाख, 29 अक्टूबर 2020 तक 80 लाख और 19 दिंसबर 2020 तक ये आंकड़ें टोटल 1 करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को मरीजों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को ये आंकड़ा तीन करोड़ के पार चली गई थी। वहीं इस साल 25 जनवरी को यह आंकड़ा 4 करोड़ के उपर चला गया।

Commonwealth Games: 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स का हुआ बर्मिंघम में आगाज, जानिए इस बड़े टूर्नामेंट का इतिहास

Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम में हुआ कॉमनवेल्थ गेम्स का रंगारंग आगाज, सिंधु-मनप्रीत ने की भारतीय दल की अगुवाई

Advertisement