नई दिल्ली : एक बार फिर बॉलीवुड फिल्मों के खराब प्रदर्शन को लेकर बहस छिड़ गई है. जहां इस बार बॉलीवुड के प्रसिद्द निर्देशक अनुराग कश्यप ने इस बारे में बयान दिया है. बता दें, बीते 6 महीनों से बॉलीवुड में लगातार कई फिल्में फ्लॉप हो रही हैं. कई बड़े दिग्गज भी बॉक्स ऑफिस पर […]
नई दिल्ली : एक बार फिर बॉलीवुड फिल्मों के खराब प्रदर्शन को लेकर बहस छिड़ गई है. जहां इस बार बॉलीवुड के प्रसिद्द निर्देशक अनुराग कश्यप ने इस बारे में बयान दिया है. बता दें, बीते 6 महीनों से बॉलीवुड में लगातार कई फिल्में फ्लॉप हो रही हैं. कई बड़े दिग्गज भी बॉक्स ऑफिस पर फेल होते नज़र आ रहे हैं. बड़ी बजट की फिल्मों ने भी लाखों में कमाई की है. ऐसे में हर तरफ बॉलीवुड बनाम साउथ इंडस्ट्री का मुद्दा छिड़ा हुआ है. अब इसपर अनुराग कश्यप ने क्या कहा आइये आपको बताते हैं.
हाल ही में अनुराग कश्यप की अगली फिल्म दोबारा का ट्रेलर लॉन्च हुआ है. इस फिल्म में तापसी पन्नू लीड रोल में नज़र आने वाली हैं. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर जब अनुराग कश्यप पहुंचे तो वह मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उनसे बॉलीवुड या हिंदी फिल्म जगह के फ्लॉप कलेक्शन के बारे में सवाल किया गया. अनुराग ने हिंदी फिल्मों के फ्लॉप होने की जो वजह बताई इसे सुनकर बॉलीवुड के कई फ़िल्म मेकर्स को मिर्ची लग सकती है. अनुराग ने कहा, ‘आज कल फिल्म निर्माता दर्शकों को खुश करने के लिए अपनी शैली से बाहर निकलते जा रहे हैं और यह चीज लार्जर ऑडियंस को समझ नहीं आ रही है.’
अनुराग आगे तंज कस्ते हुए कहते हैं, अगर अंग्रेजी बोलने वाले हिंदी फिल्में बनाएंगे तो फिल्मों का हश्र वही होगा, जो इन दिनों हो रहा है. उनके अनुसार हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इस समय ऐसे फिल्म मेकर्स हैं जो हिंदी तक नहीं बोल पाते हैं जो की उनकी फिल्मों में भी दिखाई देता है. बता दें, अनुराग कश्यप को उनके विवादित बयानों के लिए जाना जाता है. बता दें, उनकी आने वाली फिल्म पर भी ये आरोप है कि वह विदेशी फिल्म ‘मिराज’ की रीमेक है. हालाँकि इस बात को खुद उन्होंने स्वीकारने से मना कर दिया.
बता दें, इससे पहले साल की सबसे विवादित फिल्म द कश्मीर फाइल्स के डिरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी बॉलीवुड बनाम साउथ पर बयान दिया था. इस साल नेशनल फिल्म अवार्ड में साउथ फिल्म ‘सोराराई पोतरू’ के बाजी मारने पर कहा था. दरअसल इस साल भारतीय फिल्म पुरस्कार में किसी भी हिंदी फिल्म को पुरस्कार नहीं दिया गया. इस पर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कहा, अभी हिंदी सिनेमा को और मेहनत करने की जरूरत है.