मुंबई: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन अपनी फिल्म शहजादा को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही दोनों एक्टर्स हरियाणा शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर मुंबई लौट आए हैं। अब कार्तिक आर्यन ने शहजादा की रैप अप पार्टी की एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वे पूरी टीम के साथ धमाकेदार डांस करते नजर आ […]
मुंबई: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन अपनी फिल्म शहजादा को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही दोनों एक्टर्स हरियाणा शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर मुंबई लौट आए हैं। अब कार्तिक आर्यन ने शहजादा की रैप अप पार्टी की एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वे पूरी टीम के साथ धमाकेदार डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को कार्तिक आर्यन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया हैं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि अभिनेता एक हाथ से अपने मोबाइल पकड़ कर वीडियो बना रहे हैं और साथ में पूरी टीम के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वहीं, वीडियो में शहजादा को-एक्ट्रेस कृति सेनन भी शानदार डांस कर रही हैं। इस वीडियो में कार्तिक के चेहरे पर हरियाणा शेड्यूल खत्म होने की खुशी साफ झलक रही है।
हाल ही में शहजादा के हरियाणा शेड्यूल से कई वीडियो शेयर की थी, जिन्हें उनके फैंस ने काफी पसंद किया था। वहीं, अभिनेता अपने फैंस को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। आपको बात दें, ये फिल्म रोहित धवन के निर्देशन में बन रही है और ये तेलुगु फिल्म अला वैकुंठपूर्मुलु का रीमेक है। जिसमें साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और पूजा हेगडे मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
जानकारी के अनुसार, फिल्म में कार्तिक आर्यन अल्लू अर्जुन का किरदार निभाते हुए दिखेंगे वहीं कृति पूजा हेगडे के रोल अदा करेंगी। ये फिल्म अगले साल 10 फरवरी, 2023 को वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी।
कार्तिक के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इस समय फिल्म ‘शहजादा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं इसके अलावा कार्तिक जल्द ही ‘फ्रेडी’ और ‘सत्यनारायण की कथा’ में भी दिखेंगे। उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ थी, जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी थीं।