नई दिल्ली: हिन्दू धर्म, ज्योतिष और वास्तु की नजर में मोरपंख का खास महत्व है। मोरपंखा भगवान श्री कृष्ण को बेहद प्रिय है। मोर पंख इतना शुभ है कि भगवान श्री कृष्ण ने अपने सिर पर धारण भी किया हुआ है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक सावन माह में मोरपंख से जुड़े कुछ उपाय किए जाएं […]
नई दिल्ली: हिन्दू धर्म, ज्योतिष और वास्तु की नजर में मोरपंख का खास महत्व है। मोरपंखा भगवान श्री कृष्ण को बेहद प्रिय है। मोर पंख इतना शुभ है कि भगवान श्री कृष्ण ने अपने सिर पर धारण भी किया हुआ है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक सावन माह में मोरपंख से जुड़े कुछ उपाय किए जाएं तो भगवान शिव के साथ-साथ श्री विष्णु की भी कृपा प्राप्त होती है। सावन माह में अगर मोर पंख से जुड़े उपाय किए जाएं तो इससे ग्रह दोष और बुरी नजर के दोष को भी दूर किया जा सकता है। मोर पंख के ये उपाय आपके लिए पैसों की तंगी से मुक्ति में भी बेहद कारगर माना जाता है। सावन माह की शुरुआत हो चुकी है और 12 अगस्त तक रहेगा। ऐसे में मोरपंख से जुड़े कुछ उपाय करने से न सिर्फ आपकी आर्थिक तंगी दूर होती है बल्कि घर में सुख व समृद्धि भी आती है। चलिए जानते हैं मोरपंख के उन खास उपायों के बारे में।
यदि आप पैसों की समस्या से जूझ रहे हैं तो धन प्राप्ति के लिए भगवान कृष्ण और राधा रानी के मंदिर में मोरपंख रखकर आप पूजा-अर्चना करें। 40 दिन के बाद आप इसे तिजोरी में रख लें। इस उपाय से घर में धन की आवक बढ़ने लगेगी।
यदि आपके कुंडली में ग्रह दोष है तो उसे दूर करने के लिए आप अपने हाथ में मोरपंख पकड़कर अशुभ ग्रह से जुड़ा मंत्र 21 बार बोलें और फिर पंख पर पानी छिड़ककर उसे अपने पूजा घर में रख लें। इससे आपको कुछ ही दिन में समाधान देखने को मिलेगा।
बुरी नजर से बचने के लिए मोरपंख को आप चांदी के ताबीज में डालें और सिरहाने तले रखकर सोएं। या फिर बच्चों को इस ताबीज को पहनाएं ऐसा करने से बच्चों का बुरी नजर से बचाव होता है।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.)