लखनऊ, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सुभासपा चीफ ओमप्रकाश राजभर पर एक बार फिर तंज कसा है. अखिलेश ने कहा कि ओपी राजभर के अंदर किसी और दल की आत्मा है, उन्हें झाड़-फूंक करवाने की जरूरत है. इसके अलावा अखिलेश ने अपने चाचा शिवपाल यादव पर भी […]
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सुभासपा चीफ ओमप्रकाश राजभर पर एक बार फिर तंज कसा है. अखिलेश ने कहा कि ओपी राजभर के अंदर किसी और दल की आत्मा है, उन्हें झाड़-फूंक करवाने की जरूरत है. इसके अलावा अखिलेश ने अपने चाचा शिवपाल यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि शिवपाल यादव दोबारा अपना दल बनाएं. अखिलेश ने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के खिलाफ जो बोलेगा उसे ED बुला लेगी.
सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने बीते दिनों अखिलेश यादव पर आरोप लगाया था कि वे एसी कमरे के बाहर नहीं निकलते हैं, इसका जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे 22 साल राजनीति करते हो गई है. आप सभी जानते होंगे कि किसके इशारे पर ओमप्रकाश राजभर इस तरह के सवाल कर रहे हैं. मुझे लगता है कि ओपी राजभर के अंदर आत्मा किसी और दल की आ गई है, अखिलेश यादव ने सलाह भी दी कि गांव के झाड़-फूंक वालों से ओपी राजभर को झड़वाना चाहिए, जिससे वो ठीक हो सकें.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और समाजवादी पार्टी का तो तलाक हो गया है, लेकिन तलाक के बाद भी राजभर अब सपा नेताओं के निशाने पर हैं. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को ओम प्रकाश राजभर पर तंज कसते हुए कहा कि राजभर इस समय बंदरों की तरह उछल रहे हैं. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने राजभर पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जिस तरीके से आज बंदरों की तरह एक डाल से कूदकर दूसरी डाल पर आने और जाने का क्रम बना है, यह बहुत गलत है. राजभर की पार्टी को उतनी सीटें दी गई जितनी मांगी थीं, भाजपा गठबंधन में वह कम सीट जीते थे या तो राजभर को अतिमहत्वाकांक्षा है या अब उनका उल्लू कहीं और सीधा हो रहा है.’
Rashtrapatni Row: लोकसभा में स्मृति ईरानी से भिड़ी सोनिया गांधी, कहा- ‘Don’t Talk To Me’